Menu Close

स्वतंत्रता मिली; परंतु सुराज्य (हिन्दू राष्ट्र) लाने हेतु हमें संघर्ष करना पडेगा – मोहन गौडा

बेंगलुरू (कर्नाटक) : भारत को स्वतंत्रता मिली; परंतु हिन्दुओं के मंदिर सरकार के चंगुल से मुक्त नहीं हुए हैं । हिन्दू बच्चों को विद्यालय में रामायण, महाभारत और भगवद्गीता की शिक्षा देने की स्वतंत्रता नहीं दी जाती । देश में लोकतंत्र के नाम पर भ्रष्टाचार, लूट और शोषण चल रहा है । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ का घोष कर उन्होंने देश की स्वतंत्रता हेतु संघर्ष किया । अनेक क्रांतिकारियों ने स्वराज्य के लिए बलिदान दिया । स्वतंत्रतावीर सावरकरजी ने भी स्वतंत्रता के साथ ही हिन्दू राष्ट्र का स्वप्न साकार करने हेतु जीवनभर संघर्ष किया । इन सभी के कारण ही देश को स्वतंत्रता मिली; परंतु उससे भी आगे जाकर सुराज्य (हिन्दू राष्ट्र) साकार करने हेतु हमें संघर्ष करना पडेगा, तभी जाकर हम अगली पीढी को आनंद दे सकते हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा ने ऐसा प्रतिपादित किया । बेंगलुरू के श्री महागणपतिनगर में वन्दे मातरम् समाज सेवा समिति की ओर से १५ अगस्त २०२१ को ध्वजारोहण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री. मोहन गौडा उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन वन्दे मातरम् समाज सेवा समिति के श्री. रवी ने किया । इस कार्यक्रम में वन्दे मातरम् समाज सेवा समिति के सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थीं ।

इस अवसर पर वन्दे मातरम् समाज सेवा समिति के श्री. नटराज बी ने कहा, देश में इस्लामी आतंकवाद और लव जिहाद की अनेक घटनाएं हरही हैं । उन पर नियंत्रण लाने हेतु प्रयास करने होंगे, साथ ही देश में हिन्दुओं की जनसंख्या का न्यून होना चिंता का विषय है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *