Menu Close

प्रेमविवाह के नाम पर इस्लामी वंशवृद्धि करना ही ‘लव जिहाद’ का उद्देश्य – मनोज खाडये

सोलापुर (महाराष्ट्र) : अबतक के हिन्दू स्त्रियों ने नैतिकता और संस्कृति की अनमोल धरोहर को संजोया है; परंतु लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू स्त्रियों को भ्रष्ट षड्यंत्र बडी मात्रा में चलाया जा र हा है । प्रेमविवाह के मीठे नाम पर हिन्दू स्त्रियों का भोगवस्तु के रूप में उपयोग करना और उससे इस्लामी वंशवृद्धि का मार्ग अपनाना ही ‘लव जिहाद’का उद्देश्य है । लव जिहाद से रक्षा होने हेतु हिन्दू लडकियों को बचपन से ही नीतिमूल्यों की शिक्षा के साथ धर्मशिक्षा भी दी जानी चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के पश्‍चिम महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ११ अगस्त को सोलापुर, लातूर, धाराशिव एवं बीड जनपदों के हिन्दुओं के लिए ऑनलाइन पद्धति से आयोजित व्याख्यान ‘लव जिहाद : एक भीषण समस्या’ में वे ऐसा बोल रहे थे । १ सहस्र से अधिक हिन्दुओं ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । श्री. दुर्गनाथ देशमुख ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया, तो श्रीमती अर्चना पाटिल ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया ।

मनोज खाडये

‘लव जिहाद’ का समूल निर्मूलन करने हेतु भारत में इस्राईल की भांति कठोर कानून बनने आवश्यक !

अभिभावकों द्वारा बच्चों को असीमित स्वतंत्रता दिए जाने से उनका जीवन संकट में पड गया है । लडकियों की भावनाओं का सम्मान कर उन्हें भावनिक आधार देना आवश्यक है, साथ ही लडकियों को साधना करना सिखाया गया, तो उससे उनमें निहित आध्यात्मिक सामर्थ्य बढने में सहायता मिलती है । ‘लव जिहाद’ का समूल निर्मूलन करने हेतु इस्राईल की भांति भारत में भी कठोर कानून बनने आवश्यक हैं । श्री. मनोज खाडये ने यह भी आवाहन किया कि हिन्दुओं को मेरे परिचयवाली एक भी लडकी लव जिहाद की बलि नहीं चढनी चाहिए, यह सभी को निश्‍चय करना चाहिए ।

जिज्ञासुओं के अभिप्राय

१. श्री. गणेश मेढे, नासिक : लव जिहाद हिन्दू समाज के सामने उत्पन्न एक बडा संकट है । दुर्भाग्यवश हिन्दू समाज इस वास्तविकता को स्वीकारने के लिए अभी भी तैयार नहीं है ।

२. श्री. नागनाथ घुले, सोलापुर : आज के कार्यक्रम में श्री. मनोज खाडये ने उपयुक्त और अचूक जानकारी दी । इस व्याख्यान के माध्यम से हमें लव जिहाद के परिणाम एवं उसके उपायों के संदर्भ में उचित मार्गदर्शन मिला ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *