Menu Close

‘बालसंस्कार’ वेबसाइट से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई ऑनलाइन प्रश्‍नोत्तरी !

हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम

मराठी, हिन्दी, कन्नड एवं अंग्रेजी भाषी ७ सहस्र से अधिक जिज्ञासुओं ने दिया उपक्रम का उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर !

मुंबई : छात्रों को राष्ट्रपुरुष एवं क्रांतिकारियों का इतिहास ज्ञात हो; साथ ही उनके द्वारा किया गया पराक्रम एवं शौर्य ध्यान में आए, इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘बालसंस्कार’ जालस्थल से स्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन प्रश्‍नोत्तरी उपक्रम लिया गया । यह प्रश्‍नोत्तरी मराठी, हिन्दी, कन्नड एवं अंग्रेजी भाषाओं में ली गई । इसमें राष्ट्रपुरुषों एवं क्रांतिकारियों के प्रति ज्ञान बढे; इसके लिए छात्रों को २५ प्रश्‍न दिए गए थे । छात्रों के साथ युवा पीढी में भी देश के लिए बलिदान देनेवाले क्रांतिकारियों का आदर्श सामने रखकर उनमें राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत हो, यही इस प्रश्‍नोत्तरी उपक्रम का उद्देश्य था । समिति की ओर से पहली बार लिए गए इस उपक्रम का समाज के जिज्ञासुओं द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।

इस प्रश्‍नोत्तरी में अंग्रेजों के विरुद्ध धैर्य एवं उत्साह के साथ कुशलता से लढनेवाली कित्तूर संस्थान की पराक्रमी रानी कौन थी ?, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ घोषवाक्य किसका है ?’, ‘पुणे में प्लेग पीडित रोगियों पर उपचार करने के नाम पर उन पर अत्याचार करनेवाले अत्यंत क्रूर अंग्रेज अधिकारी रैंड का वध किसने किया ?’ जैसे विविध प्रश्‍न पूछे गए थष । मराठी प्रश्‍नोत्तरी ६ सहस्र से भी अधिक छात्रों ने छुडाई । कन्नड प्रश्‍नोत्तरी ३१७ से भी अधिक छात्रों ने छुडाई, तो अंग्रेजी प्रश्‍नोत्तरी ३८० से अधिक छात्रों ने छुडाई है । इसमें कुल ६०० से भी अधिक छात्रों को २५ में से २५ गुण प्राप्त हुए हैं ।

प्रश्‍नोत्तरी छुडाकर पूर्ण होने के उपरांत उसे ‘Submit’ करने पर दिए गए प्रश्‍नों के उत्तर सही अथवा चूक हैं, यह भी दिखाई दे रहा था । उससे प्रश्‍नोत्तरी में दिए गए उत्तर चूक गया, तो सही उत्तर कौना है, यह भी जिज्ञासुओं की समझ में आ रहा था ।

प्रश्माला इस लिंक पर उपलब्ध है – Balsanskar.com/hindi/quiz-krishna-janmashtami

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *