हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ अभियान
धनबाद (झारखंड) : स्वतंत्रतादिवस १५ अगस्त के उपलक्ष्य में यहां के राजकमल विद्यामंदिर विद्यालय में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ विषय पर ऑनलाइन पद्धति से मार्गदर्शन किया गया । इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षक एवं छात्र लक्षणीय संख्या में उपस्थित थे । इस अवसर पर समिति की कु. कनक भारद्वाज ने ‘राष्ट्रध्वज का खिलौने के रूप में उपयोग न करने, चेहरा अथवा कपडों पर राष्ट्रध्वज के रंगों का उपयोग न करने, राष्ट्रध्वज के रंगोंवाली मुखपट्टिका का (मास्क का) उपयोग न करने की शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस्.के. मिश्रा ने विशेष सहयोग दिया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की पुलिस प्रशासन से ज्ञापन प्रस्तुति
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश गोरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह, हिन्दू विधिज्ञ परिषध के अधिवक्ता सुदीप गुप्ता, समिति के सर्वश्री सुरेंद्र चौधरी, समरपाल सिंह, सरजू केशरी, श्रवण अगरवाल एवं दीपक केशरी उपस्थित थे ।