मुंबई, ठाणे, रायगढ एवं पालघर जनपदोंसहित गुजरात राज्य के १२५ से भी अधिक राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों को दी शुभकामनाएं !
मुंबई : हाल ही में संपन्न रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगढ, पालघर आदि जनपदोंसहित गुजरात राज्य के १२५ से भी अधिक राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गईं । इसमें विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, संपादक, अधिवक्ता, उद्योजक, मंदिर के न्यासी आदि विविध क्षेत्रों के मान्यवरों से चलितभाष से संपर्क किया गया ।
इस वर्ष भी कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के कारण प्रत्यक्षरूप से मिलने पर मर्यादाएं होने से हिन्दू जनजागृति समिति की कार्यकत्रियों और सनातन संस्था की साधिकाओं ने चलितभाष के द्वारा राष्ट्र एवं धर्मप्रेमियों को शुभकामनाएं दीं, साथ ही राष्ट्र एवं धर्मकार्य में योगदान देने का भी आवाहन किया । इस पर अनेक धर्मप्रेमियों ने इसके आगे भी योगदान देने की बात कही ।
प्रतिक्रिया
एक वरिष्ठ पत्रकार : सनातन के लोग आलोचना आदि झेलकर भी धर्म के लिए जिस प्रकार से काम करते हैं, वह प्रशंसनीय है । मुझे उन पर गर्व है । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन आपको बहुत कुछ सहयोग नहीं देते; परंतु तब भी आप जिस निष्ठा और निरपेक्षता के साथ कार्य करते हैं; इसके लिए आपकी जितनी प्रशंसा की जाए, अल्प ही है । मैं मन से कृतज्ञ हूं ।