देहली, गुरुग्राम, नोएडा एवं फरिदाबाद के जिज्ञासुओं का सहभाग
देहली : संपूर्ण देश में बडी मात्रा में श्रीकृष्ण जयंती मनाई जाती है । २५ अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के देहली, गुरुग्राम, नोएडा एवं फरिदाबाद में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ऑनलाइन प्रवजनों एवं भगवान श्रीकृष्ण के नामजप का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर श्रीमती राजरानी माहूर ने श्रीकृष्ण पूजन कैसे करना चाहिए ?, गोपालकाला, साथ ही राधा-कृष्ण का वास्तविक प्रेम इत्यादि विषयों पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर श्रीकृष्ण का सामूहिक नामजप भी किया गया । साधक और जिज्ञासुओं ने इन प्रवचनों का लाभ उठाया ।