Menu Close

इंग्लैंड में हिंदू मंदिर में घुस कर हजारों पाउंड्स की चोरी, तोड़ी गई देवी-देवताओं की मूर्तिया

इंगलैंड के स्विंडन में एक हिंदू मंदिर पर मई के बाद पाँचवी बार हमला हुआ है। इस बार हमलावरों ने न केवल पूरे मंदिर को तितर-बितर किया, चीजें उलझीं, समान पटका बल्कि दान पेटी से हजारों पाउंड कैश भी चुरा कर ले गए। इसके अलावा मुख्य मंदिर में भी तोड़-फोड़ हुई है। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी शनिवार (4 सितंबर) को हुई है जबकि तोड़फोड़ मंगलवार से शनिवार के बीच की बताई जा रही है। अब विल्टशायर पुलिस इस मामले में जानकारी जुटाने के लिए लोगों से सामने आने की अपील कर रही है।

मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज का कहना है,

“ये मामला सभी हिंदुओं के लिए बड़ी चिंता और अत्यंत संवेदनशीलता का विषय है। “

वह कहते हैं, “हर कोई इस घटना से दुखी है। सबकी नाराजगी चरम पर है। अब लोग पूरी रात मंदिर में ही सो रहे हैं ताकि अपने भगवान की मूर्तियों की रक्षा कर सकें।”

उन्होंने बताया कि मंदिर के पीछे के गोदाम में पहले तीन बार तोड़-फोड़ हो चुकी है। एक बार वहाँ से बिजली के तार ले लिए गए थे, जिससे मंदिर की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी– और मुख्य मंदिर में भी हाल में दो बार ऐसी घुसपैठ हुई थी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने अब ऐसी स्थिति पर चर्चा करने के लिए पुलिस आयुक्त और मुख्य कांस्टेबल के साथ एक तत्काल बैठक का अनुरोध किया है। इसकी सूचना स्विंडन बोरो काउंसिल (Swindon Borough Council) को भी दी गई है।

भारद्वाज बताते हैं कि मंदिर से भारी मात्रा में नकदी ली गई है। उसमें हजारों पाउंड्स थे। इसके अलावा हमलावर कुछ कलाकृतियाँ भी ले गए हैं। उनके मुताबिक, ये मुद्दा नकदी ले जाने का नहीं हैं। देवताओं की मूर्तियाँ और चित्र तोड़े जाने से लोग बहुत गुस्से में है।

वह जानकारी देते हैं कि पूरे इलाके में यही एक हिंदू मंदिर है और चूँकि यह पिछले 18 महीनों में ज्यादातर समय के लिए बंद कर दिया गया था, समुदाय बहुत उत्सुकता से अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए उत्साहित था, खासकर जब से मुख्य हिंदू त्योहार का समय शुरू हुआ है।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *