हिन्दुत्वविरोधी कार्यक्रम ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ के विरोध में जळगांव, धुळे एवं नंदुरबार के जिलाधिकारियों को ज्ञापन प्रस्तुति !
जळगांव (महाराष्ट्र) : हिन्दुत्वविरोधी कार्यक्रम ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ का विश्वस्तर पर आयोजन किया गया है । उसके विरोध में जळगांव, धुळे एवं नंदुरबार के जिलाधिकारी, साथ ही यावल, भुसावळ, पारोळा, धरणगांव एवं एरंडोल के तहसील कार्यालय में और फैजपुर प्रांताधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इसमें हिन्दू राष्ट्र सेना, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं गोरक्षा सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहभाग था । जळगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील अत्रे एवं उद्योजक श्री. उमेश सोनार ने अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इस हिन्दूविरोधी परिषद की निंदा की ।
नासिक के निवासी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुति
नासिक जिले में निवासी उपजिलाधिकारी डोईफोडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गौरव जमदाडे एवं श्री. राहुल पाटिल उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली, ईश्वरपुर एवं पलूस में ज्ञापन प्रस्तुति
सासांगली (महाराष्ट्र) : अंतरराष्ट्रीय परिषद ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ का आयोजन करनेवाले, उसमें भाग लेनेवाले और उनकी सहायता करनेवालों पर कार्यवाही की जाए, इस मांग को लेकरहिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली, ईश्वरपुर एवं पलूस में ज्ञापन प्रस्तुति की गई । सांगली में निवासी उपजिलाधिकारी मौसमी बर्डे ने ज्ञापन का स्वीकार किया । इस अवसर पर श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. सचिन पवार एवं श्री. कृष्णा यादव; हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई एवं श्री. नारायण मेणकर उपस्थित थे ।
पलूस में तहसीलदार निवास ढाणे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी सर्वश्री विजय पाटिल, सत्यजीत पाटिल, शरद पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. भीमराव खोत एवं श्री. शशिकांत जोशी उपस्थित थे । ईश्वरपुर में नायब तहसीलदार सीमा सोनवणे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर धर्मप्रेमी श्री. गौरव चौगुले एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष कुंभार उपस्थित थे ।