-
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘बालसंस्कार’ जालस्थल से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ली गई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी !
-
१५ सहस्र से भी अधिक मराठी, हिन्दी, कन्नड, मलयालम् एवं अंग्रेजी भाषी जिज्ञासुओं ने उठाया उपक्रम का लाभ !
मुंबई : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छात्रों को जगद्गुरु भगवान श्रीकृष्ण के संदर्भ में अधिक जानकारी मिले; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘बालसंस्कार’ जालस्थल से श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित २५ प्रश्नों से युक्त प्रश्नोत्तरी ली गई । भगवान श्रीकृष्ण ने विविध लीलाओं के माध्यम से ‘जीवन मे आनंद कैसे प्राप्त करें ?, यह सिखाया है । आज की युवा पीढी को इसके संदर्भ में जानकारी मिलने की दृष्टि से यह प्रश्नोत्तरी उपयुक्त सिद्ध हुई ।
१५ सहस्र से भी अधिक मराठी, हिन्दी, कन्नड, मलयालम् एवं अंग्रेजी भाषी जिज्ञासुओं ने इस उपक्रम का लाभ उठाया, तो १ सहस्र ५७१ जिज्ञासुओं को इस प्रश्नोत्तरी में २५ में से २५ गुण मिले हैं ।