Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से उत्तर मराठवाडा राज्यस्तरीय ऑनलाइन संपर्क कौशलवृद्धि कार्यशाला संपन्न !

जळगांव (महाराष्ट्र) : जनउद्बोधन की दृष्टि से समाज के विविध घटकों से संपर्क कैसे करने चाहिएं, इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति के छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवट ने मार्गदर्शन किया । वे कार्यशाला के आरंभ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । समिति के कार्यकर्ताओं में समाज के विविध घटकों से संपर्क करने के परिप्रेक्ष्य में कौशलवृद्धि हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से २९ अगस्त को दोपहर १ से ३.३० बजे की अवधि में ऑनलाइन संपर्क कौशलवृद्धि कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।

इस कार्यशाला में सनातन के धर्मप्रचारक सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी की वंदनीय उपस्थिति थी । इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संपर्क करने की सेवा से ईश्वरीय गुणों को स्वयं में अंतर्भूत करना संभव होता है; इसलिए यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण सेवा है ।’’ इस कार्यशाला में जळगांव, धुळे, नंदुरबार, नासिक, जालना, संभाजीनगर, नांदेड एवं परभणी जनपदों के समिति के कार्यकर्ता जुडे थे ।

इस अवसर पर श्री. घनवट ने कहा कि समाज के अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, शिक्षकों, धर्मप्रेमियों और मंदिर के न्यासियों को हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सहभागी कर लेने के परिप्रेक्ष्य में संपर्ककौशल आवश्यक है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *