10 से 12 सितंबर के बीच अमेरिका में चल रही ‘डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ इस अंतरराष्ट्रीय परिषद द्वारा हिन्दुत्व के विरोध में बडी मात्रा में द्वेष फैलाकर पूरे विश्व के हिन्दुआें के लिए असुरक्षित वातावरण निर्माण किया जा रहा है । इस परिषद के आयोजक, सहभागी वक्ता, इस परिषद को समर्थन देनेवाले व्यक्तियों एवं संस्थाआें इन सभी पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, इस मांग हेतु हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने आज मुंबई और दिल्ली के अमेरिकी दूतावास के निकट प्रदर्शन किए । इस संदर्भ में निवेदन दूतावास की ओर से मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने तथा दिल्ली के अमेरिकी दूतावास के सुरक्षा अधिकारियों ने स्वीकार किया ।
Mumbai Protest against Dismantling Hindutva Conference in US !@ani @Republic_Bharat @washingtonpost @OpIndia_com @WSJ @FoxNews @TimesNow@MeenaDasNarayan @SudarshanNewsTV pic.twitter.com/l50fqD8pMf
— ? Ramesh Shinde ?? (@Ramesh_hjs) September 11, 2021
मुंबई पुलिस ने दूतावास के समक्ष आंदोलन करने की अनुमति अस्वीकार की थी; परंतु पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर कोरोना संबंधित सभी शासकीय नियमों का पालन कर प्रदर्शन किया गया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति, हिंद सायकल गणेशोत्सव समिति, हिन्दुराष्ट्रसेना इत्यादि संगठनों के हिन्दू धर्मप्रेमियों ने भी हाथ में निषेध फलक पकडकर आंदोलन किया ।
‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ की ओर से ‘हिन्दुत्व रक्षा बैठक’
‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ की ओर से ‘हिन्दुत्व रक्षा बैठक’ के माध्यम से ‘डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ परिषद के माध्यम से होनेवाले वैचारिक आक्रमणों का विरोध किया जाएगा । साथ ही इस संदर्भ में आगामी प्रयासों की दिशा निश्चित की जाएगी । इस बैठक में भारत के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रतिनिधि, मान्यवर, अधिवक्ता इत्यादि सहभागी होंगे, ऐसा हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे ने बताया ।