कोल्हापुर : तात्कालिक हौज में विसर्जित की जानेवाली श्री गणेशमूर्तियां वहां से नदियों, समुद्र, तालाबों आदि स्थानों पर फेंकी जाती हैं; उइके कारण तात्कालिक हौजों के लिए खर्च किए गए सभी पैसे और परिश्रम व्यर्थ हो जाता हैं । कुछ स्थानों पर तथाकथित पर्यावरणवादी संगठन श्री गणेशमूर्तियां इकट्ठा कर उन्हें पुनः गणेश मूर्तिकारों को बेच देते हैं, यह भी ध्यान में आया है । अतः तथाकथित जलप्रदूषण के नाम पर गणेशमूर्तियों के विसर्जन के लिए तात्कालिक तालाब, साथ ही श्री गणेशमूर्तिदान जैसी धर्मविरोधी संकल्पनाएं चलाई नहीं जानी चाहिएं । इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ८ सितंबर को कोल्हापुर महापालिका की आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. कादंबरी बलकवडे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर शिवसेना के कोल्हापुर जिलाउपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्ट्राचारविरोधी क्रियान्वयन समिति के सदस्य श्री. प्रमोद सावंत, सनातन संस्था के डॉ. मानसिंह शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बाबासाहेब भोपळे एवं श्री. शिवानंद स्वामी और हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. नीतेश कुलकर्णी उपस्थित थे ।
गडहिंग्लज एवं बेलगांव में भी ज्ञापन प्रस्तुति !
१. गडहिंग्लज (जनपद कोल्हापुर) में ९ सितंबर को नगरपरिषद के मुख्याधिकारी अनंत मुतकेकर एवं उपजिलाधिकारी बाबासाहेब वाघमोडे को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर सर्वश्री दत्ताराम पाटिल, सिद्राम कब्बुरे, वामन बिलावर, ओंकार कडूकर एवं शिवप्रसाद कब्बुरे उपस्थित थे । उपजिलाधिकारी बाबासाहेब वाघमोडे ने कहा कि हिन्दू जनजागृति समिति का यह कार्य बहुत अच्छा है । इस संदर्भ में हम प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी संबंधित विभाग को सूचना देंगे ।
२. बेलगांव (कर्नाटक) में ९ सितंबर को महापालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय डुम्मगोळ को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती उज्वला गावडे, श्री. सुधीर हेरेकर एवं धर्मप्रेमी श्री. सदानंद मासेकर उपस्थित थे ।