Menu Close

लव जिहाद के समूल उच्चाटन हेतु हिन्दुओं को संगठितरूप से प्रयास करने आवश्यक : सुनील घनवट

मराठवाडा एवं उत्तर महाराष्ट्र में ऑनलाइन पद्धति से ‘लव जिहाद – एक धर्मविरोधी षड्यंत्र’ विषय पर व्याख्यान

जळगांव : नागपूर में ४ दिन पूर्व वर्ल्ड हिजाब डे मनाया गया । वहां सवेरे घूमने आए हिन्दू युवतियों को ‘हिजाब कैसे पहनते हैं और उसके क्या लाभ हैं ?’, इस विषय में कुछ मुसलमान युवतियां प्रशिक्षण देती हुई दिखाई दीं । कुछ जागरूक हिन्दुओं ने इसका विरोध किया । इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत भी प्रविष्ट की गई है । हिजाब का प्रशिक्षण हिन्दू युवतियों को किसलिए ? यह लव जिहाद का ही एक भाग है । फिल्मजगत और खेल क्षेत्रसहित गांव-गांव में लव जिहाद की घटनाएं हो रही हैं । लव जिहाद का राक्षस सर्वत्र फैल गया है । अतः लव जिहाद का उच्चाटन करने हेतु भारत में भी कठोर कानून बनना चाहिए, साथ ही हिन्दुओं को भी इसके विरोध में संगठितरूप से प्रयास करने चाहिएं । हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट ने ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ५ सितंबर को ‘लव जिहाद – एक धर्मविरोधी षड्यंत्र’ विषय पर ऑनलाइन पद्धति से आयोजित किए गए एक व्याख्यान में वे ऐसा बोल रहे थे ।

श्री. सुनील घनवट

इस अवसर पर नगर जनपद की समिति की कु. प्रतीक्षा कोरगांवकर ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को ‘हिन्दुओं के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षण की आवश्यकता’ विषय पर संबोधित किया । इस कार्यक्रम का लाभ ७ सहस्र से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने उठाया । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन कु. रागेश्री देशपांडे ने किया ।

व्याख्यान के प्रसार हेतु उत्स्फूतर्ता के साथ सहभागी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन एवं संप्रदाय

अखिल भारतीय वारकरी परिषद, हिन्दू राष्ट्र सेना, विश्व हिन्दू परिषद, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान आदि संगठनों के पदाधिकारियों, साथ ही कार्यकर्ताओं ने इस व्याख्यान के प्रसार में उत्स्फूतर्ता से भाग लिया ।

धर्मप्रेमियों के अभिप्राय

१. श्री. कार्तिक नाईक, पाथरी, परभणी : कार्यक्रम अच्छा लगा । आज ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है, जिससे ऐसी घटनाओं को रोकने में सहायता मिलेगी ।

२. रत्ना अत्तरदे, जळगांव : श्री. सुनील घनवट ने जो बताया, उससे मुझे हिन्दू लडकियों को लव जिहाद से बचाने की प्रेरणा मिली । पहले हमें स्वयं सक्षम होने हेतु स्वरक्षा सिखनी चाहिए । आजतक मैने ऐसी कई हिन्दू लडकियों को देखा है, जो धर्मांध लडकों के साथ रहकर अपने पूजाघर में स्थित देवताओं को बाहर फेंक देती हैं । ऐसी युवतियों में जागृति लाने की मेरी इच्छा है ।

३. श्री. गणेश बाबूराव आहेर : हमारे परमपवित्र हिन्दू धर्म पर आए इस संकट से दो-दो हाथ करने हेतु हम तैयार होंगे और जनजागृति करेंगे ।

४. श्री. श्रीराम अंताजी पाटिल, दाभाडी, मालेगांव, नासिक : आज सचमुच ही इस पद्धति से जनजागरण करने की आवश्यकता है और उसके लिए सभी को सजग और सतर्क रहने की नीति अपनानी चाहिए । देवता, देश एवं धर्म को बचाना है, तो हमें जातियों को भूलकर धर्मरक्षा की, तभी जाकर हम अच्छे दिन देख सकेंगे, अन्यथा हम पर संकट है । जय श्रीराम !

५. रितेश अगरवाल, जालना : लव जिहाद के विरोध में हिन्दुओं के तंत्र को अधिक सक्षम करने की आवश्यकता है ।

६. श्री. संजय पचारिया, नासिक : लव जिहाद को रोकने हेतु हिन्दू लडकियों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा देना, उन्हें पारिवारिक प्रेम देना और धर्मद्रोही और दूरचित्रवाहिनों पर चलाए जानेवाले धारावाही एवं हिन्दी फिल्मों से दूर रखना आवश्यक है ।

७. श्रीमती रूपाली वाघ, जळगांव : लव जिहाद से हिन्दू लडकियों को कैसे बचाया जा सकता है, इस संदर्भ में विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा ले रही हिन्दू लडकियों और प्रत्येक समुदाय में प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । आज अभिभावकों को भी मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है । इस कार्यक्रम में बडी मात्रा में लोग जुड गए, उससे युवा पीढी जागृत होगी ।

८. श्री. मनोज नाले, बेळी, जळगांव : मैने इस कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक माध्यमों द्वारा ४०७ लोगों को ‘पोस्ट्स’ (कार्यक्रम के संदर्भ में लेखन) प्रसारित किए और कुछ लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी बताया । उनमें से अधिकांश लोग इस कार्यक्रम में जुडे । उससे मन को मैने मेरे धर्म के लिए कुछ किया इससे संतुष्टि हुई । मैं इसके लिए आगे भी प्रयास करता रहूंगा ।

९. श्री. अमोल शिंदे, नगर : इस व्याख्यान के कारण मेरी आंखें खुल गईं । श्री. सुनील घनवट ने हमें तुफान से पहले की शांति का भान कराया । इसके आगे हम हमारे धर्म के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्रों को उजागर करते रहेंगे ।

‘लव जिहाद’ के विरोध में चलाया गया ट्वीटर ट्रेंड रहा ८वें स्थान पर !

इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में ५ सितंबर को दोपहर ४ से ७ बजे की अवधि में उत्तर महाराष्ट्र, मराठवाडा और विदर्भ क्षेत्रों में स्थित हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं, धर्मप्रेमियों और हिन्दुत्वनिष्ठों ने एकत्रितरूप से ‘#save_hindu_girl’ नाम से एक ‘ट्वीटर ट्रेंड’ चलाया । यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर १ घंटेतक ८वें स्थान पर था ।

विशेषतापूर्ण

१. पाचोरा (जनपद जळगांव) के ‘ध्येय न्यूज चैनल’ एवं धुळे के एम्.एच्. टीवी इस संपूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया ।

२. इस कार्यक्रम को ८ सहस्र से भी अधिक लोगों ने देखा ।

३. इस व्याख्यान के कारण यू ट्यूब चैनल ‘हिन्दू जनजागृति समिति, जळगांव (Hjs jalgaon) की सदस्यसंख्या ५०० से बढी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *