Menu Close

फरिदाबाद : ऑनलाइन पद्धति से आयेजित ‘श्री गणपति’ विषय पर मार्गदर्शन को जिज्ञासुओं द्वारा अच्छा प्रतिसाद

फरिदाबाद (हरियाणा) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में ११ सितंबर को ऑनलाइन पद्धति से ‘श्री गणपति’ विषय पर मार्गदर्शन और सामूहिक अथर्वशीर्ष पाठ लिया गया । जिज्ञासुओं ने इस कार्यक्रम का अच्छा प्रत्युत्तर किया । इस अवसर पर समिति के श्री. नरेंद्र सुर्वे ने श्री गणेश की शास्त्रीय जानकारी देकर अथर्वशीर्ष के पाठ के कारण होनेवाले लाभ विशद किए ।

जिज्ञासुओं के अभिप्राय

› श्रीमती संगीता मांडे : मुझे अथर्वशीर्ष का इतना अच्छा अर्थ ज्ञात नहीं था । अथर्वशीर्ष का इतना अच्छ अर्थ समझाने के लिए मैं हिन्दू जनजागृति समिति का धन्यवाद करती हूं ।

› श्रीमती स्नेहा टिके : मुझे अथर्वशीर्ष के संदर्भ में इतनी जानकारी नहीं थी, जो आज मिली । अथर्वशीर्ष का पाठ करते समय जैसे ठंडी हवा को झोंका आने से ठंडक प्रतीत होती है, उस प्रकार अत्यंत शीतलता और शांति प्रतीत हो रही थी ।

यहां प्रकाशित की जानेवाली अनुभूतियां ‘जहां भाव वहां भगवान’ वचन के अनुसार जिज्ञासुओं की व्यक्तिगत अनुभूतियां हैं । उनका सभी को अनुभव होगा, ऐसा नहीं है । – संपादक दैनिक सनातन प्रभात 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *