अमरावती : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने ऐसा प्रतिपादित किया कि अभीतक के हिन्दू स्त्रियों ने नैतिकता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर को संजोया है ; किंतु आज लव जिहाद के माध्यम से हिन्दू स्त्रियों को भ्रष्ट करने का षड्यंत्र बडी मात्रा में चलाया जा रहा है । प्रेमविवाह के मीठे नाम पर हिन्दू स्त्रियों का भोगवस्तु के रूप में उपयोग करना और उसके माध्यम से इस्लामी वंशवृद्धि का मार्ग अपनाना ही लव जिहाद का उद्देश्य है । इसलिए हिन्दू धर्म की अमूल्य धरोहर को संजोने हेतु लडकियों को बचपन से ही नैतिक मूल्यों की शिक्षासहित धर्मशिक्षा देने की आवश्यकता है । इसके साथ हिन्दुओं का परिणामकारी संगठन हुआ, तो लव जिहाद का निर्मूलन हो सकता है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से अमरावती, नागपुर, वर्धा, अकोला, चंद्रपुर, गढचिरोली एवं यवतमाळ जनपदों के धर्मप्रेमियों के लिए ऑनलाइन पद्धति से आयोजित ‘लव जिहाद – एक भीषण समस्या तथा उसके उपाय’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर श्री. घनवट ने इस कार्यक्रम में जुडे प्रत्येक धर्मप्रेमी से उससे परिचित एक भी हिन्दू लडकी की लव जिहाद की बलि न चढने देने का निश्चय करने का आवाहन किया ।
१ सहस्र से भी अधिक हिन्दू धर्मप्रेमियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । श्रीमती भार्गवी क्षीरसागर ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया, तो कु. शबरी देशमुख ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया ।
जिज्ञासुओं के अभिप्राय
१. श्री. योगेश दुधे : बहुत बडी मात्रा में लव जिहाद का षड्यंत्र रचा जा रहा है । हिन्दुओं को इसके विरोध में संगठित होना चाहिए ।
२. श्री. कार्तिक कौरासे : लव जिहाद का समर्थन करनेवाले मंत्री राज्य में हैं, यह हिन्दुओं का दुर्भाग्य है !
३. शीतल शर्मा : लडकियों को स्वरक्षा के पाठ मिलने चाहिएं । (हिन्दू जनजागृति समिति निःशुल्क स्वरक्षा प्रशिक्षण दे रही है । – संपादक दैनिक सनातन प्रभात )
४. ह.भ.प. योगेश महाराज साळेगांवकर : लव जिहाद के प्रति सरकार गंभीर नहीं है और दूसरी ओर लडकी के अभिभावकों का मनोबल गिरा हुआ है ।
लव जिहाद में फंसी युवतियों पर किए गए वशीकरण को नामजपादि उपायों से निष्क्रिय कीजिए ! – सुनील घनवटलव जिहाद तो झूठे प्रेम का आधार लेकर संपूर्ण विश्व में गैरमुसलमानों के विरुद्ध घोषित युद्ध है । इस युद्ध में वशीकरण एक प्रमुख घटक है । गंडे, धागे, तावीज आदि माध्यमों से वशीकरण किया जाता है । उसका उपाय यह है कि सर्वप्रथम उस युवति को बांधे गए गंडे-धागे और तावीज का अग्नि में विसर्जन करें । गोमूत्र छिडककर युवति की शुद्धि कर नारियल से उसकी कुदृष्टि निकालें । उसके उपरांत उस लडकी के सिर पर हाथ रखकर १ घंटा कुलदेवी का नामजप करें । ऐसे नामजपादि उपायों से वशीकरण निष्क्रिय होता है । |