Menu Close

सनी बन कर ऑटो चलाने वाले अरशद अली ने 3 लडकियों को प्रेमजाल में फंसाया

मध्य प्रदेश के भोपाल में नाम बदल कर लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फँसाने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना गौतम नगर इलाके की है, जिसे युवतियों ने खुद ही जाल बिछाकर दबोचा है। अरशद अली से सनी बने मनचले पर आरोप है कि वह नौकरी दिलाने का झाँसा देकर और अपने प्यार के जाल में फँसा कर युवतियों से गलत काम करवाता था। युवतियों ने आरोपित अरशद अली को पुलिस के हवाले कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने अरशद अली के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ब्रज विहार कॉलोनी निशातपुरा निवासी अरशद अली ने लड़कियों को अपने झाँसे में लेने के लिए अपना नाम बदल कर सनी रख लिया था। वह अब तक इसी नाम से तीन लड़कियों से संपर्क कर चुका है। गौतम नगर थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने मीडिया को बताया कि अरशद के खिलाफ आईपीसी की धारा-354 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

अरशद अली को पकड़ने के लिए युवती ने बनाई योजना

गौतम नगर इलाके में रहने वाली युवती को जब पता चला कि उसे फोन पर नौकरी का झाँसा देने वाला सनी नहीं अरशद अली है, तो उस युवती ने उसे पकड़ने की योजना बनाई। उसने अरशद को इसकी भनक भी नहीं लगने दी कि वह इसकी सच्चाई जान चुकी है।

युवती ने आरोपित ​को फोन कर थाने के पास मिलने के लिए बुलाया। अरशद कुछ देर बाद जैसे ही वहाँ पहुँचा, लड़की के आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान वह जोर-जोर से रोने लगा। तभी लोगों ने उसका वीडियो बनाया लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसे सुरेश नाम का ऑटो चालक लड़कियों के नंबर देता था। इसके बाद वह उनसे संपर्क करता था।

वहीं, लड़कियों ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि अरशद उनसे फोन पर बात करता था और उन्हें अपना नाम सनी बताता था। फिर इसके बाद उन पर गलत काम करने के लिए दबाव बनाता था। वह लड़की के राजी न होने पर उन्हें धमकी भी देता था।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *