कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : शिवसेना सांसद ने ये आश्वासन दिए हैं कि पन्हाळा से विशालगढ के संदर्भ में जो दैदिप्यमान इतिहास है, उसे लोगों के सामने लाने हेतु क्रियान्वयन समिति विविध स्थानों पर दिशादर्शक फलक लगाना, साथ ही अन्य बातों के संदर्भ में प्रस्ताव दें । विशालगढ स्थित मंदिर का नवीनीकरण एवं नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे के समाधिस्थल का सुशोभीकरण हेतु मैं सांसद कोष से धनराशि उपलब्ध कराऊंगा । मैं विशालगढ के संदर्भ में क्रियान्वयन समिति के साथ एक विस्तृत बैठक कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा, साथ ही इस संदर्भ में पर्यावरणमंत्री के साथ बैठक का भी नियोजन करूंगा ।
विशालगढ रक्षा एवं अतिक्रमणविरोधी क्रियान्वयन समिति के शिष्टमंडल ने १७ सितंबर को ने ऐतिहासिक विशालगढ पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने, किला परिसर में इस किले की जानकारी देनेवाले फलक लगाना और किले का सुशोभीकरण करना आदि मांगों को लेकर शिवसेना के सांसद धैर्यशील माने से भेंट की थी, तब वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर क्रियान्वयन समिति के प्रवक्ता श्री. सुनील घनवट ने सांसद श्री. माने को क्रियान्वयन समिति द्वारा विशालगढ को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु अबतक किए गए प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी ।
इस भेंट के लिए क्रियान्वयन समिति के सदस्य श्री. सुरेश यादव ने प्रधानता ली । इस भेंट के समय क्रियान्वयन समिति के सदस्य तथा श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्था ने जिला कार्यवाह श्री. सुरेश यादव, शिरोली के सरपंच श्री. शशिकांत (भाऊ) खवरे, क्रियान्वयन समिति के सदस्य श्री. बाबासाहेब भोपळे, हिन्दू जनजागृति समिति के कोंकण, गोवा एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये, श्री. शिवानंद स्वामी, श्री. विपुल भोपळे और श्रीमती राजश्री तिवारी उपस्थित थीं ।