सोलापुर (महाराष्ट्र) : गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में यहां की स्वरांजली दूरचित्रवाहिनी पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती राजश्री तिवारी के साथ भेंटवार्ता प्रसारित की गई । यह भेंटवार्ता कु. वर्षा जेवळे ने की । यह भेंटवार्ता प्रसारित करने हते स्वरांजली वाहिनी के संपादक श्री. दयानंद मामड्याल का विशेष सहयोग मिला ।
इस भेंटवार्ता में ‘कार्यारंभ में श्री गणेशपूजन क्यों करना चाहिए ?’, ‘गणेशजी को लाल फूल और दुर्वा क्यों चढाते हैं ?’, ‘बाईं एवं दाहिनी सूंडवाली श्री गणेशमूर्तियों में से बाईं सूंडवाली श्री गणेशमूर्ति का पूजन क्यों किया जाता है ?’ तथा ‘श्री गणेशमूर्ति विसर्जन का शास्त्र तथा आज के समय में कोरोना संक्रमण के काल में श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन कैसे करना चाहिए ?’, जैसे विषयों पर चर्चा की गई ।
विशेष
१. २० लाख से भी अधिक दर्शकों ने इस भेंटवार्ता का लाभ उठाया । उसके लिए एक ही समय में बडी संख्या में लोगोंतक गणेशोत्सव की शास्त्रीय जानकारी पहुंची ।
२. कुछ दर्शकों ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए कहा कि गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में कई धार्मिक कृत्य किए जाते हैं; परंतु इस भेंटवार्ता के माध्यम से उनका शास्त्र समझ में आया ।