Menu Close

सोलापुर : सत्यदर्शन न्यूज चैनल के गणेशोत्सव से संबंधित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति का सहभाग

कार्यक्रम में विषय रखते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय पिसे

सोलापुर : यहां के ‘सत्यदर्शन’ समाचारवाहिनी के संपादक श्री. रवींद्र जोगीपेटकर ने गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में श्री गणेश आरतीसहित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. दत्तात्रय पिसे ने मंगलकार्य के आरंभ में श्री गणेशपूजन का महत्त्व, श्री गणेश को लाल फूल और दुर्वा क्यों चढाई जाती हैं ? पूजा में संभवतः बाईं सूंडवाली श्री गणेशमूर्ति की ही स्थापना क्यों की जाती है ?, साथ ही कोरोना संक्रमण के काल में विसर्जन शास्त्र के अनुसार कैसे करना चाहिए ?, इस संदर्भ में उपस्थित लोगों को अवगत किया ।

इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अश्विनी सरदेशमुख ने किया, तो कु. तनुश्री जोगीपेठकर (आयु ९ वर्ष) एवं चि. सोहम् जोगीपेठकर (आयु ११ वर्ष) ने श्री गणेशस्तोत्र, गणेशस्तवन, हनुमान चालिसा और गणपति श्लोकों का पाठ किया । इस कार्यक्रम में अन्य मान्यवर भी उपस्थित थे ।

सोलापुर आकाशवाणी केंद्र पर सनातन संस्था द्वारा गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में संकलित की गई जानकारी का प्रसारण !

१६ सितंबर को सवेरे ७ बजकर ५९ मिनट पर सोलापुर आकाशवाणी केंद्र पर सनातन संस्था की ओर से गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में संकलित की गई जानकारी का प्रसारण किया गया । इस कार्यक्रम में मंगलकार्य के आरंभ में श्री गणेशपूजन का महत्त्व, श्री गणेश को लाल फूल और दुर्वा क्यों चढाई जाती हैं ? पूजा में संभवतः बाईं सूंडवाली श्री गणेशमूर्ति की ही स्थापना क्यों की जाती है ?, साथ ही कोरोना संक्रमण के काल में विसर्जन शास्त्र के अनुसार कैसे करना चाहिए ?, इसके संदर्भ में शास्त्रशुद्ध जानकारी प्रसारित की गई ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *