Menu Close

देवी-देवताओं का मजाक उडाने वाले मुनव्वर फारुकी का सूरत में होने वाला शो रद्द

अपनी कॉमेडी के जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले मुनव्वर फारुकी के गुजरात की सूरत में होने वाले शो को कैंसिल कर दिया गया है। कार्यक्रम की आयोजक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 2जोकर्स ने इससे अपना हाथ पीछे खींच लिया है। दरअसल, हिंदू संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने मुनव्वर फारूकी के इस शो का कड़ा विरोध किया था।

बजरंग दल के राहुल शर्मा ने पुष्टि की है कि सूरत में शो रद्द कर दिया गया है, क्योंकि पार्थ ब्रह्मभट्ट द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शो से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मभट्ट शो को डीलिस्ट कराने के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म Bookmyshow के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि ‘कॉमेडी’ शो अब आयोजित नहीं किया जाएगा।

इससे पहले पार्थ ब्रह्मभट्ट ने शो को रद्द करने से इनकार कर दिया था और बजरंग दल से कहा था कि अगर वो इस शो को रद्द करवाना चाहते हैं तो कानूनी तरीके से आएँ ब्रह्मभट्ट ने यह भी कहा था कि फारूकी को एक कॉमेडी शो के दौरान हिंदू विरोधी चुटकुले बनाने के आरोपों पर उसे ‘क्लीन चिट’ मिली थी और इसलिए वह (ब्रह्मभट्ट) शो के आयोजन से पीछे नहीं हटेंगे। हालाँकि, ऐसा लगता है कि जब हिंदू संगठनों ने जोर देकर कहा कि वे खुद इस शो का टिकट लेंगे और दर्शकों के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना ‘शो’ करेंगे, तो उसके बाद ब्रह्मभट्ट ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया।

हालाँकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वडोदरा और अहमदाबाद में शो हमेशा की तरह चलेंगे या उन्हें भी रद्द कर दिया जाएगा। ऑपइंडिया ने पार्थ ब्रह्मभट्ट से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बहरहाल, रिपोर्ट के लिखे जाने तक तो Bookmyshow ने अभी तक आगामी शो को बंद नहीं किया है।

पिछले हफ्ते सूरत में बजरंग दल के सदस्यों ने शहर में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो आयोजित करने वाले आयोजकों को चेतावनी जारी की थी। उसमें ये कहा गया था कि फारूकी की कुछ ‘कॉमेडी क्लिप’ 2002 के गोधरा दंगों के हिंदू पीड़ितों का कथित रूप से अपमान कर रही हैं। उसने गुजरात नरसंहार में RSS की भागीदारी और कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाने की साजिश के सिद्धांतों को भी हवा दी थी।

संदर्भ : OpIndia 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *