चेन्नई (तमिलनाडू) : यहां की श्री टीवी वाहिनी की ओर से पितृपक्ष के उपलक्ष्य में विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया था । इसमें हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी ने पितृपक्ष के विषय में पूछे गए प्रश्नों के अध्यात्म के परिप्रेक्ष्य में उत्तर दिए । इस कार्यक्रम में उद्घोषिका साई निखिला ने पितृपक्ष का महत्त्व, श्राद्ध, श्राद्धविधि के विषय में अवधारणाएं, साथ ही पितृपक्ष में ‘श्री गुरुदेव दत्त’ नामजप अधिकाधिक करना आदि के विषय में प्रश्न पूछे ।