Menu Close

सफलता : हिन्दुओं के विरोध के बाद SATO Toilets ने मां दुर्गा का अनादर करनेवाला विज्ञापन हटाया

हिन्दू जनजागृति समिति एवं सभी हिन्दुत्वनिष्ठों के संगठित विरोध का परिणाम !

गुडगांव स्थित SATO Toilets Asia आस्थापन सॅनेटरी चीजों की निर्मिति कर उसे बाजार में बेचता है । इसमें साबुन, सॅनेटाइजर, हैंड वॉश आदि उत्पाद समाविष्ट है । इसका प्रचार करने के लिए नवरात्रि के अवसर उन्होंने एक विज्ञापन ट्विटर पर ट्विट किया था । इस विज्ञापन में मां दुर्गा के हाथों में साबुन, सॅनेटाइजर आदी चीजें दिखाई गई है और उसके द्वारा जिस तरह मां दुर्गा शत्रू का नाश करती है, उसी तरह आस्थापन द्वारा बनाए गए उत्पाद किटाणूओं को नष्ट करते है, इस आशय का संदेश दिया गया था । हिन्दुत्वनिष्ठों को यह बात ध्यान मे आनेपर उन्होंने हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित किया । इसके बाद समिति द्वारा सोशल मीडिया से इस विषय में जागृति पर पोस्ट किया गया जिसमें वैध मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया गया था । हिन्दुओं द्वारा किए गए विराेध के कुछ ही घंटों बाद आस्थापन ने यह विज्ञापन हटा दिया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *