दुर्गा पूजा हिंदुओं का पवित्र त्योहार है। नवरात्रि पर माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। लेकिन, यह जीवंत त्योहार बांग्लादेश के हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हिंसा और बर्बरता में बीता। फेसबुक पर वायरल हुई एक पोस्ट के बाद इस्लामिक चरमपंथियों ने अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ बर्बरता की।
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात सोशल मीडिया पर हिंदुओं द्वारा कथित रूप से कुरान का अपमान करने की एक फेसबुक पोस्ट वायरल की गई और उसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कई दुर्गा पंडालों में तोड़फोड़ की। हालाँकि, कमिला महानगर पूजा उद्जापोन कमेटी के महासचिव शिबू प्रसाद दत्ता ने कुरान का अपमान किए जाने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि जब गार्ड सो रहा था तो किसी ने नानुआ दिघीर पार में एक दुर्गा पूजा मंडप में सुबह-सुबह कुरान की कॉपी रख दी थी।
Spreading rumors of insulting the Qur'an, the puja mandapa of Nanua Dighi par in Comilla was attacked. https://t.co/KmljSISWFu pic.twitter.com/4oM1gS46yJ
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
जिले के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, “कुछ असामाजिक तत्वों ने इसकी तस्वीरें लीं और भाग गए। कुछ घंटों के भीतर फेसबुक के जरिए भड़काऊ तस्वीरों के साथ दुष्प्रचार जंगल की आग की तरह फैल गया।” उन्होंने इसमें बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लाम के कुछ कार्यकर्ताओं के शामिल होने का संदेह व्यक्त किया है।
चाँदपुर के हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली, चपैनवाबगंज के शिबगंज और कॉक्स बाजार के पेकुआ में मंदिरों पर बेरहमी से हमला किया गया और हिंदू भक्तों को पीटा गया। इस हिंसक झड़प कथित तौर पर तीन हिंदू मारे गए हैं। हालाँकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
ट्विटर पर हिंदुओं ने बताई आपबीती
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के बारे में कई स्थानीय हिंदू और हिंदू संगठनों ने ट्विटर पर इस इस्लामिक बर्बरता के दृश्यों को साझा किया है। हिंदुओं पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए एडवोकेट डॉ, गोबिंद चंद्र प्रमाणिक ने हालात को बदतर बताया। उन्होंने ट्वीट किया, “स्थिति भयानक है। शिल्पारा, कॉक्स बाजार में 150 परिवारों पर हमले, नोआखली में हटिया तोड़फोड़, नगर निगम काली मंदिर में मूर्तियों से तोड़फोड़, बर्बर हमले, महिलाओं से छेड़छाड़ और चाँदपुर में 2 लोग मृत पाए गए हैं।”
! The situation is terrible !!
Attacks on 150 families in Shilpara, Cox's Bazar, widespread vandalism, looting, vandalism of Hatiya in Noakhali, vandalism of idols in municipal Kalimandir, attack Vandalism, molestation of women, 2 people have been found dead in Chandpur. pic.twitter.com/B2x2jnk880— Advocate Dr. Gobinda Chandra Pramanik (@gobinda21765953) October 13, 2021
The puja mandapa is guarded
Manik Saha, publicity secretary of Chandpur district branch of Bangladesh National Hindu Youth Grand Alliance was killed. pic.twitter.com/VGltvWpA4j— Advocate Dr. Gobinda Chandra Pramanik (@gobinda21765953) October 13, 2021
150 Hindu families in Shilpara have become victims of molestation, rapes looting vandalism and DEATHS.
Cox's Bazar, looted and vandalism in Hatiya, Noakhali. Kalimandir attacked, women molested and 2 dead bodies found. pic.twitter.com/rQJuYcIY1l
— JatayuOSINT?? (@JatayuOSINT) October 13, 2021
समाचार पोर्टल ‘हिंदू वॉयस’ ने माँ दुर्गा की मूर्ति को नदी में फेंके जाने का एक वीडियो साझा किया। पोर्टल ने ट्वीट किया, “मुस्लिम भीड़ ने बांग्लादेश के कोमिला में 9 दुर्गा मंडपों और मूर्तियों को ध्वस्त कर दिया है। आज सुबह सैकड़ों कट्टरपंथी मुसलमानों ने हमला किया। हमला अभी भी जारी है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। हिंदू डरे हुए हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रही है।”
Muslim mob have demolished 9 Durga mandapas and idols in Comilla, #Bangladesh. Hundreds of radical Muslims attacked this morning. The attack is still going on.
Situation is still tense. Hindus are frightened. Police failed to control mob. pic.twitter.com/fz7QjGsbqy— Hindu Voice (@HinduVoice_in) October 13, 2021
Chittagong, Pekuya…
9.00pm pic.twitter.com/H33SmgByTV— Avro Neel Hindu?️?? (@avroneel90) October 13, 2021
बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद ने बीते 24 घंटों में हिंसा के मामले में कई अलर्ट और अपडेट साझा किए। बांग्लादेश हिंदू यूनिटी काउंसिल ने ट्वीट किया, “कोमिला में सभी हिंदुओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है। एक साथ मंदिर में रहो। हम बांग्लादेश पुलिस से नानुआ धीगीर पार इलाके में मदद की अपील कर रहे हैं।”
परिषद ने कहा, “बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन। अष्टमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ की गई है। हिंदू अब पूजा मंडप की रखवाली कर रहे हैं। आज पूरी दुनिया खामोश है।”
13 October 2021.
A scandalous day in the history of Bangladesh.Many puja mandapas have been vandalized, Pratima Bisarjan in the Day of Austomi. Hindus are now guarding the puja mandapa.the whole world is silent today. May maa Durga bless all the Hindus of the world.Never Forgive.— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
एक अन्य ट्वीट में काउंसिल ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? बांग्लादेश में हिंदू जन्म से रहते हैं। 1971 में जान गँवाने वालों में ज्यादातर हिंदू थे। बांग्लादेश के हिंदू, मुस्लिमों को अपना भाई मानते है। 90% मुस्लिमों के लिए 8% हिंदू समस्या का कारण कैसे हो सकते हैं?”
Why is there so much Hatred against Hindus in Bangladesh ??? Hindus live in Bangladesh by birth.
.Most of those who lost their lives in 1971 were Hindus.The Hindus of Bangladesh considered the Muslims as their brothers. How can 8% Hindus be the cause of problems for 90% Muslim?— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
हिंदू परिषद ने 13 अक्टूबर को ‘ब्लैक डे’ बताते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने का आह्वान किया। अपने लेटेस्ट ट्वीट में परिषद ने कहा, “बीते 24 घंटों के दौरान क्या हुआ है इसको लेकर हम एक ट्वीट तक नहीं कर सकते हैं। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे को देखा है। हमें नहीं पता है कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन बांग्लादेश के हिंदू 2021 की दुर्गा पूजा को कभी नहीं भूलेंगे।”
We cannot publish in a tweet what has happened in the last 24 hours. The Hindus of Bangladesh saw the real faces of some people. We don't know what will happen in the future. But the Hindus of Bangladesh will never forget Durga Puja in 2021.#SaveBangladeshiHindus
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 14, 2021
कार्रवाई का आश्वासन दिया
एक आपातकालीन नोटिस जारी कर बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि वह कुमिला में दुर्गा पंडाल में कुरान की उपस्थिति की खबर से सतर्क थे। हालाँकि, मंत्रालय ने लोगों से इस घटना पर कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया।
देश के टेलीकॉम मिनिस्टर मुस्तफा जब्बार ने कहा है कि पोस्ट और वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा, “हम फेसबुक के संपर्क में हैं और हमने 100 से अधिक फेसबुक लिंक को हटाने का अनुरोध किया है। हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।” इस घटना को लेकर अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने आश्वासन दिया है कि घटना के दोषी चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हों उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
हिंदू विरोधी हिंसा के बाद पूरे देश में कई स्थानों पर भारी सुरक्षा तैनात की गई थी। अतिरिक्त उपायुक्त शहादत हुसैन ने भी बताया कि मामले की आगे की जाँच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कादर के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने साम्प्रदायिक हमलों और इस तरह का प्रचार करने वाले अपराधियों को पहचानने और उन्हें दंडित करने का आदेश दिया है।
संदर्भ : OpIndia