उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के गाँव उचहुवाँ में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब उसी गाँव का अंसार अहमद उर्फ़ मिंटू हाथ में तमंचा ले कर श्रद्धालुओं के बीच घुस गया और प्रतिमा हटाने की धमकी देने लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्गा पूजा समिति ने इस मामले में तरवां थाने में शिकायत की। मिली शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए अंसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अंसार के कब्ज़े से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। आज़मगढ़ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
थाना तरवा क्षेत्र में धार्मिक धार्मिक स्थल (दुर्गा पूजा पंडाल) पर अवैध तमंचा लहराने वाले व्यक्ति पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी के संबंध में #Spazh का आधिकारिक वक्तव्य* pic.twitter.com/omXTVDameU
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 14, 2021
मिली जानकारी के अनुसार तरवां थानाक्षेत्र के उंचहुआ बाजार में दुर्गापूजा का आयोजन स्थानीय दुर्गापूजा समिति ने किया है। इस समिति के अध्यक्ष विमलेश मौर्य हैं। जागरण की खबर के अनुसार उसी बाजार का रहने वाला अंसार अहमद पुत्र मकबूल अहमद अपने साथियों के साथ दुर्गापूजा पंडाल में तमंचा लहराते हुए पहुँच गया। पंडाल में मौजूद व्यक्ति के सीने पर तमंचा सटाते हुए उसने सवाल किया कि दुर्गा पूजा पंडाल बनाने की हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी?
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आज़मगढ़ परिक्षेत्र के DIG ने भी आज़मगढ़ पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे
@azamgarhpolice कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। @adgzonevaranasi @Uppolice
— Dig Range Azamgarh (@digazamgarh) October 15, 2021
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपित अंसार की हरकतों के चलते जब आस-पास के लोग जमा होने लगे तब वह तमंचा लहराते हुए वहाँ से चला गया। आरोपित अंसार के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
@azamgarhpolice सराहनीय कार्य
1. दुर्गा पूजा पंडाल में सरेआम असलहा लहराने वाला अभियुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार ।
2. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।https://t.co/bLxsCuJPCY pic.twitter.com/GZdomggC3I— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 14, 2021
आरोपित अंसार अहमद नशे का भी आदी बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। कुछ स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित अंसार ने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की है। इससे पहले जिले के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दुर्गापूजा में पुलिस को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए थे।
संदर्भ : OpIndia