Menu Close

विजयादशमी के अवसर पर हिन्दू जनजागृती समिति की ओर से नंदुरबार में शस्त्रपूजन !

शस्त्रपूजन के समय प्रार्थना करते हुए समिति के कार्यकर्ता

नंदुरबार : विजयादशमी के दिन दुर्गादेवी ने महिषासुर के साथ युद्ध कर उसका वध किया । प्रभु श्रीराम ने इसी दिन रावण का वध किया । अर्जुन ने इसी दिन शमी वृक्ष की ढाली से शस्त्र निकालकर कौरवों को परास्त किया । इसलिए हमें भी विजयादशमी के दिन हिन्दू राष्ट्र स्थापना का संकल्प लेना चाहिए । इसमें हमारी विजय निश्चित है । हिन्दुओं को स्वयं पर आक्रमण होने की प्रतीक्षा न करते हुए अभी प्रशिक्षित होकर अन्याय का प्रतिकार करने हेतु तैयार रहना समय की मांग है । हिन्दू महिलाओं को भी हमारे इतिहास में अजरामर बनीं महान वीरांगनाओं का आदर्श सामने रखकर इतिहास से बोध लेना चाहिए । हिन्दू जनजागृति समिति के डॉ. सतीश बागूल ने ऐसा प्रतिपादित किया ।

यहां के देसाईपुरा क्षेत्र में स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से शस्त्रपूजन किया गया । श्री. हेमंत पाटिल एवं श्रीमती आशा हेमंत पाटिल ने शस्त्रपूजन किया । उससे पूर्व आदिशक्ति के चरणों में प्रार्थना की गई ।

इस अवसर पर श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के पुजारी श्री. संजय त्रिवेदी, डॉ. उपेंद्र शाह, पत्रकार योगेंद्र जोशी, श्री. गणेश सोनार, धर्मप्रेमी उज्ज्वल राजपूत, पंकज डाबी, धीरज चौधरी, आकाश गावित, भूषण बागूल, गौरव धामणे, विजय जोशी, भरत मोरे, योगेश जोशी आदि उपस्थित थे ।

अभिप्राय : घोषणा करते समय वीरश्री जागृत हो रही थी । इसके आगे मुझे किसी भी कार्यक्रम मे लिए मुझे बुलाया गया, तो वह मेरे लिए बहुत प्रसन्नता की बात होगी ! – डॉ. उपेंद्र शाह

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *