Menu Close

इस्लामी आतंकी ने इंग्लैंड के सांसद डेविड एमेस की बार-बार चाकू घोंप कर की हत्या

इंग्लैंड में सांसद डेविड एमेस (David Amess) की चाकू घोंप कर निर्दयता से हत्या कर दी गई है। 69 वर्षीय डेविड एमेस कंजर्वेटिव पार्टी के साउथएंड वेस्ट से 1997 से लगातार सांसद रहे हैं। मृत सांसद इंग्लैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबियों में गिने जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शुक्रवार देर रात (15 अक्टूबर 2021) की बताई जा रही है। डेविड एमेस की हत्या लेह-ऑन-सी के एक चर्च में कई बार चाकू घोंप कर की गई। स्थानीय पुलिस ने इस घटना को आंतकी कृत्य बताया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया 25 वर्षीय हमलावर इस्लामी चरमपंथ से संबंधित है।

इस घटना की जांच काउंटर टेररिज़्म कमांड कर रहा है। हमलावर ब्रिटेन का ही नागरिक बताया जा रहा है। जाँच एजेंसियां लंदन में 2 अलग-अलग ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।

इस घटना पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दुःख जताया है। बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर के लिखा है – “सर डेविड एमेस के निधन से हम सभी दुःखी और सदमे में हैं। वो राजनीति में सबसे दयालु और सबसे सज्जन लोगों में से एक थे।”

इसी घटना पर लेबर पार्टी के नेता कीर स्टॉर्मर ने भी दुःख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – “यह भयानक और बेहद चौंकाने वाली खबर है। मैं सर डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूँ।”

इसी घटना पर इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव नेता डेविड कैमरून ने भी दुःख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है – “ले-ऑन-सी से बहुत ही चिंताजनक और भयभीत करने वाला समाचार आ रहा है। मेरी संवेदना सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ है।”

ब्रिटेन के सांसदों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है। लेकिन डेविड एमेस को ऐसी कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं थी। वो अपनी बैठकों के साथ आने वाले सम्मेलनों की भी जानकारी अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया करते थे। इस जानकारी में उनके कार्यक्रमों के दिन और समय आदि का पूरा विवरण होता था।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *