Menu Close

काबुल के गुरुद्वारे में जबरन घुसे तालिबानी : धमकी-तलाशी से डरे सिखों ने मांगी भारत से मदद

अफगानिस्तान के काबुल में स्थित एक गुरुद्वारे में तालिबानी बंदूकधारियों ने घुसकर सिखों को धमकाया। इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि खुद को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (तालिबानी) की स्पेशल यूनिट का हिस्सा बताने वाले कई हथियारबंद लोग गुरुद्वारा दशमेश पिता में जबरन घुस गए और समुदाय के लोगों को धमकाते हुए गुरुद्वारे की पवित्रता को भंग भी किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चंडोक ने बताया कि ये लोग समुदाय के स्कूल में भी घुसे, जहाँ प्राइवेट सेक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें शुरुआत में रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बंदूकधारियों द्वारा धमकी दी गई और उनसे बदसलूकी हुई। इसके बाद ये लोग गुरुद्वारे के पास में ही स्थित पूर्व सांसद नरिंदर सिंह खालसा के दफ्तर और घर में भी घुसे।

इंडिया वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष के अनुसार इस गुरुद्वारे में सिख समुदाय के करीब 20 सदस्य मौजूद हैं। चंडोक ने भारत सरकार से अपील की है कि अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख समुदायों को लेकर चिंता जाहिर करें और सर्वोच्च स्तर पर अफगानिस्तान के समकक्षों के साथ उठाया जाए।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *