हिन्दू जनजागृति समिति की आजरा (महाराष्ट्र) में ज्ञापन प्रस्तुति
आजरा (जनपद कोल्हापुर) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आजरा के तहसीलदार विकास आहिर को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आक्रमण करनेवाले दंगाई मुसलमानों पर कठोर कार्यवाही होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने की मांग की गई है । यह ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री के नाम से प्रस्तुत किया गया है । इस अवसर पर आजरा तहसील शिवसेना अध्यक्ष श्री. युवराज पोवार, धर्मप्रेमी सर्वश्री विठ्ठल घेवडे, लक्ष्मण माडभगत, संदीप राणे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री आनंदराव साठे, शंकर पटेकर, प्रवीण पाटिल, साथ ही श्रीमती आशा साठे एवं श्रीमती सुवर्णा पटेकर उपस्थित थीं । समिति की ओर से विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार से ज्ञापन प्रस्तुत किए जा रहे हैं ।