Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मुंबई जनपदाधिकारीको निवेदन प्रस्तुत !

वैशाख शुक्ल ४ , कलियुग वर्ष ५११५

 

मुंबई जनपदाधिकारी ओक (दायीं ओर) को निवेदन देते समय <br />हिंदू जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी वटकर एवं श्री. सतीश सोनार” title=”मुंबई जनपदाधिकारी ओक (दायीं ओर) को निवेदन देते समय <br />हिंदू जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी वटकर एवं श्री. सतीश सोनार” /><br />
<br />मुंबई जनपदाधिकारी ओक (दायीं ओर) को निवेदन देते समय <br />हिंदू जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी वटकर एवं श्री. सतीश सोनार
</div>
<p></span></td>
</tr>
</tbody>
</table>
<h2><span style=पाकिस्तान एवं चीन शत्रुराष्ट्रोंके संदर्भमें केंद्रशासनकी दुर्बल नीतिका निषेध !​

मुंबई, १२ मई (वार्ता.) – जब सरबजीत सिंह पूरे २३ वर्षोंसे पाकिस्तानके कारागृहमें सड रहे थे, तब उन्हें भारत लाने हेतु प्रयासकरनेवाली केंद्रसरकारकी निष्क्रियताके कारण अंतमें उनकी हत्या कर दी गईउसीप्रकार चीनने भारतकी सीमामें घुसपैठ कर सैन्योंका तल खडा कियातब भी चीनको निश्चित रूपसेपूछते हुए केंद्रशासनद्वारा दबनेकी नीति अपनाई गईइन दोनों घटनाओंके निषेधार्थ हिंदू जनजागृति समितिद्वारामईको आजाद मैदानमें तीव्र प्रदर्शन किए गएतत्पूर्र्व भांडुपमें प्रदर्शन किए गएइस अवसरपर चलाए गए स्वाक्षरी अभियानमें ढाई सहस्र नागरिकोंने स्वाक्षरी कीइस स्वाक्षरीके साथ राष्ट्रपतिके नाम एक निवेदन शुक्रवारको मुंबई जनपदाधिकारीr ओकको दिया गया । इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके मुंबई समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर एवं श्री. सतीश सोनार उपस्थित थेपाकिस्तान एवं चीन शत्रुराष्ट्रोंके साथ सभी व्यवहार बंद करने, चीनके उत्पादोंका बहिष्कार करने तथा पाकिस्तानके कारागृहमें बंद २७० भारतीय कैदियो​की तत्काल मुक्तिके लिए पाकिस्तानपर दबावतंत्रका उपयोग करना आदि मांगें इसमें की गई हैं ।

स्त्रोत :दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *