श्रद्धालु महासभा देश/विदेश के समस्त मंदिरों को एक सूत्र में पिरोनेवाली तथा श्रद्धालुओं के हितार्थ कार्यरत संस्था है । मंदिर, पूजा पद्धतियां, पर्यावरण संरक्षण, पंडितों/पुजारियों के प्रशिक्षण, देवस्थान विषयक नियमन/मानकीकरण एवं पूरी तरह से आम श्रद्धालुओं व आस्थावानों के मनोभावों के अनूरूप निश्चल भाव से कार्यरत है । 20 लाख से भी अधिक देवस्थानों के नेटवर्किंग ग्रिड के लिए 100 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं की ये दुनिया की एकमात्र संस्था है ।
श्रद्धालु महासभा के राष्ट्रीय संयोजक श्री बृज किशोर दुबे जी 16 साल पर शासकीय व्यवस्था में बड़े पद पर दायित्व संभालने के बाद मंदिरों का कार्य निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं ।
इस दृष्टि से समिति के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ वार्तालाप किया ।