Menu Close

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने कहा – ‘वेब सीरीज का नाम ‘आश्रम’ रखना गलत, स्क्रिप्ट देखने के बाद ही शूटिंग की अनुमती’

वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ को लेकर मध्य प्रदेश में विरोध जारी है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आश्रम 3 का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु किया । साथ ही वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी थी। इन सबके बीच अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, आश्रम नाम पर उन्हें भी आपत्ति है।

वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ को लेकर उठे विवाद के बाद मध्य प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। सरकार अब नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि इसका नाम बदलने का वे भी पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे समस्या हो।

यह भी पढें – आश्रम वेब सीरिज : हिंदू धर्म की छवि बिगाडने का एक और प्रयास

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आश्रम 3 के विवाद के बाद प्रदेश सरकार फिल्मांकन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी।”

मिश्रा ने कहा, “आश्रम वाले मामले में भी हम एक स्थायी गाइडलाइन जारी करने वाले हैं कि, आपत्तिजनक यदि कोई सीन है या किसी धर्म की भावना को आहत करने वाला कोई सीन आपकी स्टोरी में है तो वो स्टोरी पहले जिला प्रशासन को दें और अनुमति लें। उसके बाद ही फिल्मांकन करें। मध्य प्रदेश में शूटिंग करने आइए, स्वागत है, लेकिन आपत्तिजनक दृश्य यदि उन्हें कोई अनुभव होता है या किसी और को भी होता है, वो जानकारी जिलाधिकारी को दें।”

इसके साथ ही मिश्रा ने ये भी कहा कि हमला विरोध प्रदर्शन का सही रास्ता नहीं है और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन प्रकाश झा को भी सोचना चाहिए कि, वे क्या गलत कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार (अक्टूबर 24, 2021) को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्थल पर जमकर तोड़फोड़ की। शहर की पुरानी जेल में चल रही शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस गए और उन्होंने यूनिट के सामान व गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी। करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा, पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

बजरंग दल का कहना है कि, प्रकाश झा ने आश्रम वेब सीरीज में आश्रम व्यवस्था को गलत तरीके से दिखाया है, जो हमारी संस्कृति पर चोट है। बजरंग दल ने चेतावनी दी थी कि यदि सीरीज का नाम और कंटेंट नहीं बदला तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे।

स्त्रोत : ऑप इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *