भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में मिली बड़ी जीत के बाद जहां पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी जश्न मना रहे हैं वहीं वहां के मंत्री भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद इसे धर्म के एंगल से देख रहे हैं और भारत के मुसलमानों को भी उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मनाएं। भारत के खिलाफ यह जीत हमारे लिए फाइनल से भी बड़ी जीत है। रशीद ने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनिया भर के मुसलमानों को फतह मुबारक कहा।
ट्रैफिक को खाली करे पाकिस्तान की पुलिस, मुसलमानों को जश्न मनाने दें
मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। और पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’
स्त्रोत : अमर उजाला