उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर सब-डिवीजन और त्रिपुरा के उनोकोटी जिले के कैलाशहर सब-डिवीजन में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद धारा 144 लागू की गई है। धर्मनगर सब-डिवीजन के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि क्षेत्र में शांति भंग होने की प्रबल आशंका है, जिसकी वजह से सार्वजनिक समारोहों, जुलूसों, नारेबाजी, रैली, सार्वजनिक भाषणों आदि पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पड़ी है।
North Tripura District Police is taking lawful action in c/w incident happened today. Situation is under control.
Some people are spreading rumours and circulating provocative messeges on social media. it is appeal to all not to believe such messages and maintain peace.
— Tripura Police (@Tripura_Police) October 26, 2021
विहिंप ने बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंदू मंदिरों और दुर्गा मंडपों में तोडफोड और हिंसा के विरोध में यह रैली निकाली थी। उत्तरी रेंज के डीआईजी एल. डारलांग ने बताया कि धर्मनगर में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए बुधवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। इससे पहले पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने कहा कि जिले के रोवा बाजार में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के तीन घरों को निशाना बनाया गया और कुछ दुकानों में भी तोडफोड की गई। रैली के दौरान चमटीला इलाके में लोगों के समूह ने पथराव किया और मस्जिद के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
विपक्षी माकपा ने घटना की निंदा की है। माकपा ने एक बयान जारी कर कहा कि दुकान मालिकों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए। साथ ही कहा कि उपद्रवियों का एक समूह राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए सक्रिय है और सभी वर्गों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
स्त्रोत : अमर उजाला