Menu Close

#Halal_Free_Diwali : हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार कर हलाल मुक्त दिवाली मनाने की ट्विटर पर मांग

#Halal_Free_Diwali हॅशटॅग तृतीय स्थान पर

आज के समय जिहाद अलग अलग माध्यम से फैल रहा है, उसका एक गंभीर रूप है ‘हलाल सर्टिफिकेट’ ! हिंदुओं के त्योहारो में लगनेवाली अनेक जीवनोपयोगी वस्तुओं को ‘हलाल सर्टिफिकेट’ लगाकर हिंदुओ को लूटा जा रहा है और इसके द्वारा वह अंजाने में देश विरोधी षडयंत्रो को फंडिग भी कर रहा है।

अभी दिवाली आ रही है, ऐसे में खाद्यपदार्थ/वस्तुओं की बिक्री बढती है । ऐसे में हिन्दुओं में हलाल के विषय में जागृति हो, इसके लिए ट्विटर पर २७ अक्टूबर काे #Halal_Free_Diwali यह हॅशटॅग ट्रेंड हुआ । यह हॅशटॅग तृतीय स्थान पर था । इसमें 30 हजार से अधिक ट्विट्स हुए ।

इस ट्रेंड में राष्ट्रप्रेमियों ने दिवाली में सतर्क रहकर हलाल उत्पादों का बहिष्कार कर हलाल मुक्त दिवाली मनाने की मांग की ।

यह भी पढें – ‘हलाल मुक्त दीपावली’ अभियान में सहभागी हो ! – हिन्दू जनजागृति समिति

ट्रेंड के कुछ ट्विट्स…

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *