कर्नाटक में भाजपा सरकार का अभिनंदनीय निर्णय !
सरकार को सभी मंदिरों का सरकारीकरण निरस्त करके, उन्हें भक्तों के नियंत्रण में देने का निर्णय लेना चाहिए ; ऐसा हिन्दुओं को लगता हैं ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
बेंगलुरु – कर्नाटक हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग ने अपने नियंत्रण वाले मंदिरों को दीपावली के अगले दिन 5 नवंबर को ‘गौवर्धन पूजा’ पर गौ-पूजा करने का निर्देश दिया है। यह जानकारी एक मंत्री ने दी। कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं प्रदेश भाजपा सरकार के उस आदेश का तहे दिल से स्वागत करता हूं, जिसमें मुजराई विभाग को दीपावली समारोह के तहत बालीपद्यमी दिवस पर सभी मुजराई मंदिरों में गौ-पूजा करने का निर्देश दिया गया है।’’
@BJP4Karnataka government is committed to uphold cultural values, customs and traditions that are part of our heritage and identity. Worshipping ‘Gau Mata’ has been part of Indian culture and tradition.https://t.co/isbOGmfaIk
— Murugesh R Nirani (@NiraniMurugesh) October 28, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘गाय एक पवित्र पशु है और हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।’’
दीपावली के अगले दिन देश के अधिकांश हिस्सों में गौवर्धन पूजा की जाती है जिसमें पशुओं को नहलाया जाता है, सजाया जाता है और गायों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है, कि कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन, श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोपालों की रक्षा की थी । अत: इस दिन गोवर्धन और गोमाता की पूजा करने की प्रथा है ।”
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स