Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पुडुचेरी की ‘कलारीग्राम’ संस्था के लिए विशेष ‘ऑनलाइन’ सत्संग का आयोजन

पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी

चेन्नई : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १३ अक्टूबर को पुडुचेरी की ‘कलारीग्राम’ संस्था के लिए अंग्रेजी भाषा में एक विशेष ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर समिति की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रन्जी ने उपस्थित जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया । इस सत्संग का अच्छा प्रत्युत्तर मिला । कलारीग्राम की श्रीमती दीपा ने इस सत्संग का आयोजन किया था । श्रीमती दीपा ने बताया कि यह सत्संग बहुत अच्छा रहा । इस सत्संग में दी गई जानकारी विशेषरूप से युवा पीढी के लिए बहुत ही उपयुक्त सिद्ध होगी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *