Menu Close

चेन्नई में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘नवरात्रि’ विषय पर मार्गदर्शन

श्रीमती सुगंधी जयकुमार

चेन्नई (तमिलनाडू) : पतंजलि योगपीठ की ओर से के.के. नगर में निःशुल्क ऑनलाइन योगवर्ग का आयोजन किया गया था । उसमें हिन्दू जनजागृति समिति को ‘नवरात्रि’ विषय पर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया था । इस कार्यक्रम में समिति की श्रीमती सुगंधी जयकुमार (आध्यात्मिक स्तर ६७ प्रतिशत) ने नवरात्रि के समय में अखंड दीप प्रज्वलित रखना, कन्यापूजन एवं कुंकुमार्चन करना आदि के विषय में शास्त्रीय मार्गदर्शन किया । इसके साथ ही उन्होंने सात्त्विक भेंटवस्तुएं देने का महत्त्व और सनातन के ग्रंथों का महत्त्व विशद किया । कार्यक्रम के अंत में समिति की पू. (श्रीमती) उमा रविचंद्रनजी ने जिज्ञासुओं की शंकाओं का समाधान किया ।

विशेषतापूर्ण

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नवरात्रि से संबंधित विविध पहलूओं के विषय में जानकारी देने के लिए योगवर्ग के समन्वयक श्री. भास्कर ने हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा की । उन्होंने उनके विभाग के दूसरे एक योगसमूह के लिए भी इसी प्रकार का सत्संग आयोजित करने के लिए कहा । उनके अनुरोध पर हिन्दू जनजागृति समितिर की ओर से उत्तुकोटाई (तमिलनाडू) में चलनेवाले पतंजलि योगवर्ग में ‘नवरात्रि’ विषय पर ऑनलाइन पद्धति से व्याख्यान लिया गया ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *