क्या देहली पाकिस्तान में है ?, ऐसा प्रश्न इस घटना को देखकर मन में आता है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति
नई देहली – यहां के मदनपुर खादर एक्सटेंशन क्षेत्र के रहने वाले रोशन पाठक अपने घर में पूजा कर रहे थे । उस समय घंटी एवं शंख बजाने के पश्चात, दानिश नामक धर्मांध पडोसी ने पाठक को घर में घंटी एवं शंख बजाना बंद करने के लिए कहा । उसने कहा, ‘इससे मेरी नींद खराब हो जाती है ।’ उसने अन्य धर्मांधों को वहां बुलाया एवं विरोध किया । उसी प्रकार, भविष्य में घंटी एवं शंख बजाने पर हत्या करने की धर्मांधों ने धमकी भी दी । इस संबंध में, पाठक ने पुलिस थाने में शिकायत करने पर भी अभी तक पुलिस ने अपराध का प्रकरण प्रविष्ट नहीं किया है। इस प्रकरण में हिन्दू संगठनों ने रोशन पाठक की सहायता करने का आश्वासन दिया है ।
रोशन पाठक मदनपुर खादर एक्सटेंशन क्षेत्र में गत २४ वर्षों से रह रहे हैं । परंतु, गत ३ वर्षों में, इस क्षेत्र में धर्मांधों की जनसंख्या बढने एवं हिन्दुओं की संख्या न्यून होने के कारण, पूजा का विरोध होने लगा है ; ऐसी जानकारी उन्होंने दी ।
स्त्रोत : जी न्यूज