दतिया – डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र वाले विज्ञापन पर देशभर में हिन्दुआें द्वारा विरोध जारी है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के दौरे पर हैं। सब्यसाची मुखर्जी के विज्ञापन पर उन्होंने घोर आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, यह आपत्तिजनक है। इस विज्ञापन को देखकर मेरा मन बहुत आहत है।
फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है।
अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो #SabyasachiMukherjee के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।#Sabyasachi pic.twitter.com/iGl9lp3gsR
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 31, 2021
उन्होंने कहा कि, मंगलसूत्र में भगवान-शिव पार्वती का स्वरूप है। हमारी संस्कृति में बहुत ही सम्मानित आभूषण है, हम सब इसका आदर करते है। सब्यसाची की तरफ से बुधवार को उनके नए आभूषण विज्ञापन में मंगलसूत्र का विज्ञापन नग्नतापूर्ण है। विज्ञापन घोर आपत्तिजनक है, यदि इस विज्ञापन को हटाया नहीं गया तो कठोर कार्रवाई होगी।
यह भी पढें – विरोध करें : फैशन डिजाइनर सब्यासाची का ‘मंगलसूत्र एड कैंपेन’ द्वारा हिन्दू धर्म पर प्रहार
नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, मैं व्यक्तिगत रूप से डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी को 24 घंटे का अल्टीमेटम देता हूं। अगर वह मंगलसूत्र का विज्ञापन नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा। उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। साथ ही अलग से पुलिस भेजी जाएगी। अगर उनमें हिम्मत तो दूसरे धर्म के खिलाफ करें। उसके बाद हमें भी समझ में आएगा कि वह मर्द के बच्चे हैं।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स