धर्म पर आधारित हलाल प्रमाणपत्र की व्यवस्था तत्काल बंद कीजिए ! – सांगली में जिला प्रशासन को हिन्दू जनजागृति समिति का ज्ञापन
सांगली : धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित चल रही ‘हलाल प्रमाणपत्र’ की व्यवस्था तत्काल बंद की जाए और हलाल प्रमाणपत्र देनेवाली सभी संस्थाओं की जांच हो, इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम से सांगली की निवासी उपजिलाधिकारी मौसमी बर्डे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री संतोष देसाई, गिरीश पुजारी एवं नारायण मेणकर उपस्थित थे ।
प्रदूषणकारी, साथ ही देवताओं का अनादर करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाईए !
पटाखों के कारण वायु और ध्वनि का प्रदूषण होता है । आज के समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर का अस्त हो रहा है; परंतु पुनः तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही है । कोरोना का विषाणु मुख्यरूप से मनुष्य के श्वसनतंत्र पर आक्रमण करता है, ऐसा दिखाई दिया है । इसके साथ ही पटाखों के आवरण पर अंकित हिन्दू देवताओं और राष्ट्रपुरुषों के चित्रों का खुलेआम अनादर होता है, साथ ही देवताओं और राष्ट्रपुरुषों के चित्रों के टुकडे होकर वो विविध स्थानों पर गिरे हुए दिखाई देते हैं । अतः प्रदूषणकारी और देवताओं का अनादर करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग का भी ज्ञापन इस समय प्रस्तुत किया गया ।
हलालमुक्त दीपावली मनाईए ! – श्री. प्रमोद मुतालिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीराम सेना
हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हलालमुक्त दीपावली’ अभियान
हुब्बळ्ळी (कर्नाटक) : आज केवल १५ से २० प्रतिशत जनसंख्यावाले मुसलमानों के लिए बहुसंख्यक हिन्दुओं पर हलालप्रमाणित उत्पाद खाने की स्थिति आ गई है । यह एक बहुत बडा षड्यंत्र है और हिन्दुओं का इससे कोई भी संबंध नहीं है । पहले केवल मांसतक ही सीमिति हलाल प्रमाणपत्र ने आज सभी उत्पादों को अपने घेरे में ले लिया है । राष्ट्र की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह संकटकारी है । इसलिए हलाल प्रमाणित उत्पादों का बहिष्कार कर हलालमुक्त दीपावली मनाएंगे, एषसा आवाहन श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने यहां किया ।
२९ अक्टूबर को यहां हिन्दू जनजागृति समिति के हलालमुक्त दीपावली अभियान की जानकारी देने हेतु आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, श्रीराम सेना के हुब्बळ्ळी जिलाप्रमुख श्री. अण्णप्पा दीवटघी, श्री. मंजु काटकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा उपस्थित थे ।
‘हलाल’ प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद की जाए और हलाल प्रमाणपत्र देनेवाली सभी संस्थाओं की जांच हो !
कोल्हापुर में जिला प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित चल रही हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद की जाए और हलाल प्रमाणपत्र देनेवाले सभी संस्थाओं की जांच हो, इस मांग का ज्ञापन कोल्हापुर के निवासी उपजिलाधिकारी शंकरराव जाधव को प्रस्तुत किया गया । यह ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम से दिया गया है । इस अवसर पर शिवसेना जिला उपप्रमुख श्री. संभाजीराव भोकरे, शिवसेना के करवीर तहसीलप्रमुख श्री. राजू यादव, शिवसेना के शाहूवाडी तहसीलप्रमुख श्री. दत्तात्रेय पोवार, शिवसेना का उंचगांव विभागप्रमुख श्री. दीपक रेडेकर, युवासेना के जिला उपप्रमुख श्री. विनायक जाधव, शिरोली के तंटामुक्त समिति के अध्यक्ष श्री. सतीश पाटिल, भाजपा के श्री. उत्तम पाटिल, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री शिवानंद स्वामी, बाबासाहेब भोपळे एवं दीपक कातवरे उपस्थित थे ।
सांगली
इसके आगे हिन्दू दीपावलीसहित प्रत्येक त्योहार ही हलालमुक्त मनाएं ! – ओंकार शुक्ल, भाजपा
सांगली : जिस प्रकार सर्वसामान्य लोगों को सरकार के आधिकारिक प्रतिष्ठान राष्ट्रीय अधिकोष और डाक विभाग सुरक्षित लगते हैं, उसी प्रकार केंद्र और राज्य शासनों द्वारा बनाई गई अन्न एवं औषधिय प्रशासन प्रमाणीकरण के लिए सर्वाेच्च संस्था है । अन्न एवं औषधिय प्रमाणीकरण हेतु केंद्र और राज्य शासनों की ओर से आधिकारिक कार्यालय जैसे की अन्न एवं औषधिय प्रशासनालय और भारत सरकार का अन्न सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण अर्थात एफ्.एस्.एस्.आई. होते हुए स्वतंत्र हलाल प्रमाणपत्र की आवश्यकता ही नहीं है । इसलिए इसके आगे हिन्दू समाज दीपावलीसहित प्रत्येक त्योहार ही हलालमुक्त मनाएं । भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. ओंकार शुक्ल ने यह आवाहन किया । सांगली में आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रहे थे ।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने हलाल प्रमाणपत्र क्या है ?, उसके क्या दुष्परिणाम हैं ? और समिति की ओर से चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष देसाई उपस्थित थे ।