सांगली एवं कोल्हापुर जिलों में हिन्दू जनजागृति समिति की ज्ञापन प्रस्तुति
सांगली : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १ नवंबर को प्रधानमंत्री के नाम से प्रशासन को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन में यह मांग की गई है कि धर्मनिरपेक्ष भारत में धर्म पर आधारित हलाल प्रमाणपत्र व्यवस्था तत्काल बंद की जाए और ऐसे प्रमाणपत्र देनेवाले संस्थाओं की जांच हो ।
जनपद सांगली
१. मिरज के प्रांत कार्यालय में तहसीलदार नारायण मोरे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री. ओंकार शुक्ल, बजरंग दल के संयोजनक श्री. सागर तामगांवे, ‘सनातन प्रभात’ के पाठक श्री. विठ्ठल मुगळखोड, श्री. प्रकाश कुलकर्णी एवं श्री. गिरीष पुजारी उपस्थित थे ।
२. कवठेमहांकाळ में प्रभारी नायब तहसीलदार एस्.एस्. गोरे ने ज्ञापन का स्वीकार किया ।
जनपद कोल्हापुर
१. कागल में निवासी नायब तहसीलदार श्रीमती रूपाली सूर्यवंशी-बरगे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर शिवसेना शहर उपप्रमुख श्री. प्रभाकर थोरात, शिवसेना के श्री. म्हाळू करीकट्टी, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. किरण चव्हाण एवं श्री. दशरथ डोंगळे, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. किरण कुलकर्णी एवं श्री. सुधाकर चव्हाण और हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संतोष सणगर उपस्थित थे ।
२. हुपरी की नगरपरिषद के मुख्याधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर लोककल्याण ग्राहक संरक्षण संस्था के हुपरी शहर अध्यक्ष श्री. नितीन काकडे, युवा सेना के श्री. विक्रम सावंत, हिन्दुत्वनिष्ठ रवींद्र गायकवाड, धर्मप्रेमी श्री. प्रवीण घोरपडे, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. बाबासाहेब भोपळे, श्री. संतोष सणगर और श्रीमती विजया वेसणेकर उपस्थित थीं ।
प्रदूषणकारी, साथ ही देवताओं का अनादर करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाएं ! – हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हुपरी पुलिस थाने में ज्ञापन प्रस्तुति
कोल्हापुर : प्रदूषणकारी और देवताओं का अनादर करनेवाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १ नवंबर को हुपरी (जनपद कोल्हापुर) के पुलिस निरीक्षण पंकज गिरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इसी मांग को लेकर शिरोळ के नायब तहसीलदार योगेश जमदाडे को और शिरोळ पुलिस थाने के हवलदार डी.डी. सानप को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता और हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे ।