Menu Close

राहुल बन मोहम्मद ने हिंदू युवती को फंसाया, हकीकत सामने आई तो लडकी पर धर्मान्तरण का दबाव

गुजरात के सूरत जिले से एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ मोहम्मद मलिक नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने राहुल पटेल बनकर एक हिंदू युवती को झूठे प्रेम के जाल में फँसाया और फिर करजण के एक फॉर्महाउस में ले जाकर उसका रेप किया। इसके बाद जब युवती को आरोपित की असली पहचान का पता चला तो उसने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते हुए उससे जबरन नमाज पढ़वाया।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सूरत के पुणागाम इलाके की है। पुणागाम भैयानगर के पास स्थित नारायण नगर के रहने वाले मोहम्मद मलिक (21) ने 17 वर्षीय हिंदू युवती को हिंदू बन पहले अपने जाल में फँसा लिया। इस बीच बीते रविवार को मौका मिलते ही आरोपित युवती को अपने साथ भगा ले गया। उसके बाद करजण स्थित एक फॉर्महाउस पर उसका रेप किया। इधर लड़की के घरवालों ने पुणागाम पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की।

अंतरधार्मिक मामला देख पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपित को ढूंढ निकाला और युवती को उसके चंगुल से बचाने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी के साथ ही लव जिहाद कानून के तहत भी कार्रवाई की है। इस बीच पूछताछ में राहुल बने मोहम्मद मलिक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने ये भी बताया कि उसकी मां हिंदू है और पिता मुस्लिम। इसलिए वो और उसके सभी भाई-बहन भी इस्लाम को मानते हैं। केस की जाँच का जिम्मा एसीपी सी डिवीजन बीएम बसावा को सौंपी गई है।

वहीं बचाए जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मोहम्मद मलिक ने जब उससे दोस्ती की थी तो उसने अपना नाम राहुल बताया था। इसके अलावा उसने अपने हाथ पर राहुल नाम का टैटू भी बनवा रखा है। युवती का कहना है कि इसी कारण वो उसके झांसे में आ गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने उसकी पहचान का खुलासा होने के बाद उस पर धर्मान्तरण का दबाव डाला, साथ ही नमाज भी पढ़वाई।

संदर्भ : OpIndia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *