बिहार के पूर्णिया जिले से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता कसबा कॉलेज की छात्रा है और वह 2 नवंबर को सहेली के साथ कॉलेज गई थी। वहाँ से लौटते वक्त वह अचानक से गायब हो गई। बाद में पता चला कि मोहम्मद शकील और मोहम्मद अफसर आलम ने उसका अपहरण कर लिया है।
इस मामले में पीड़िता के पिता महेंन्द्र यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक लड़की का कुछ भी पता नहीं चल सका है। न्याय मिलने में देरी होता देख युवती के पिता ने जिले के पुलिस अधीक्षक से शुक्रवार को मिलकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने एसपी को आवेदन दिया है। एसपी को दिए आवेदन में पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी कसबा कॉलेज की छात्रा है। मंगलवार (2 नवंबर 2021) को वह अपनी सहेली के साथ कॉलेज गई, लेकिन लौटते वक्त वह संदिग्ध हालातों में गेरुआ चौक से गायब हो गई।
बेटी के अचानक गायब होने से लड़की का परिवार परेशान हो गया। परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। काफी तलाश करने के बाद जानकारी मिली कि कसबा संत नगर वार्ड नंबर 2 का निवासी मोहम्मद शकील और मोहम्मद अपसार आलम उर्फ छोटू उनकी बेटी को जबरन भगा ले गया। उसके बाद कसबा थाना में लड़की के परिजनों ने शिकायत की है।
कहा जा रहा है कि आरोपित मोहम्मद शकील आए दिन पीड़िता के गाँव जाता था। उसे अक्सर पीड़िता के घर के आसपास घूमते देखा गया था। जब गाँव के लोगों को उसके ऊपर शक हुआ तो उससे पूछताछ की। इस दौरान शकील ने अपना नाम सोनू और पिता का नाम भोला साह और गाँव कसबा बताया था। इस घटना के बाद लोग लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि आरोपित ने अपनी असली पहचान छुपाकर लड़की को लव जिहाद का शिकार बनाया है।
बहरहाल पीड़िता के पिता की तहरीर पर कसबा थान पुलिस ने आरोपित के खिलाफ इंडियन पीनल कोड की धारा 363 (अपहरण) और 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
संदर्भ : OpIndia