हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक सुनील घनवट का संपर्क अभियान !
अमरावती : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट द्वारा यहां चलाए गए संपर्क अभियान का हिन्दुत्वनिष्ठों और संतों द्वारा उत्स्फूर्त प्रत्युत्तर प्राप्त हुआ ।
हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य समाजोपयोगी ! – पू. संतोषकुमार महाराज, शिवधारा आश्रम
हिन्दू जनजागृति समिति का आज के समय चल रहा कार्य समाजोपयोगी है तथा हम भी समिति के नियमित संपर्क में रहकर साथ में कार्य करेंगे । हलाल प्रमाणपत्र के विषय में अमरावती के व्यावसायियों के साथ बैठक कर इस विषय में उनमें जागृति लाएंगे । उसके लिए मैं स्वयं प्रयास करूंगा । समिति के कार्य के लिए मेरे आशीर्वाद हैं । श्री. सुनील घनवट से मिलकर मुझे विशेष आनंद हुआ ।
हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को सहयोग करेंगे ! – नरेंद्र भारानी, मान्यवर व्यावसायी
सनातन संस्था के संत (दिवंगत) पू. रत्नाकर मराठेजी मेरे पास आते थे । (तब पू. मराठेजी को संत के रूप में घोषित नहीं किया गया था ।) तब से मैं संस्था के संपर्क में हूं । उनकी बातें और विनम्रता मुझे बहुत अच्छी लगती थी । मैं सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ लेने हेतु अन्यों को प्रोत्साहित करूंगा और हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को भी सहयोग दूंगा । (उन्होंने सनातन संस्था द्वारा प्रकाशिथ संपूर्ण अंग्रेजी ग्रंथों की मांग की है ।)
हिन्दू जनजागृति समिति का हिन्दू राष्ट्र निर्मिति का कार्य समय की मांग है ! – चंद्रकुमारजी जाजोदिया, प्रतिष्ठित व्यावसायी तथा हिन्दुत्वनिष्ठ
भावी पीढी को देश में सुरक्षित वातावरण मिले; इसके लिए हिन्दू राष्ट्र आवश्यक है । हिन्दू जनजागृति समिति हिन्दू राष्ट्र निर्मिति का कार्य कर रही है और वह समय की भी मांग है । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य के लिए मैं यथाशक्ति सहायता करूंगा ।
हलाल प्रमाणपत्र के विरोध में जनजागृति हेतु प्रयास करूंगा ! – तुलसीजी सेठिया, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय सिंधू सभा
हलाल प्रमाणपत्र के विरुद्ध जनजागृति करने हेतु अमरावती के व्यावसायियों की बैठक का आयोजन करूंगा और लव जिहाद की विभिषिका समाज के ध्यान में आए; इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन करनेवाला हूं । (इस समय उन्होंने श्री. सुनील घनवट को सम्मानित किया ।)
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने के लिए सभी के प्रयास आवश्यक ! – सुप्रसिद्ध आधुनिक वैद्य अविनाश चौधरी, अमरावती
समय की मांग को ध्यान में लेते हुए आदर्श समाजव्यवस्था से युक्त हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने हेतु सभी के प्रयासों की आवश्यकता है । मैं अपनी क्षमता के अनुरूप प्रयास करूंगा । मेरे लिए कोई सेवा हो, तो आप अवश्य सुझाएं । (आधुनिक वैद्य श्री. अविनाश चौधरी सामाजिक और धार्मिक कार्याें में सम्मिलित होते हैं । उन्होंने अपने लिए सनातन के ग्रंथों का संपूर्ण संच मंगवा लिया ।)
हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से महाविद्यालयीन युवक-युवतियों के लिए स्वरक्षा प्र शिक्षण एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन करेंगे ! – भास्कर टोंपे एवं विजय टोंपे, निर्देशक, टोंपे महाविद्यालय, चांदूरबाजार, जनपद अमरावती
हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से महाविद्यालयीन युवतियों के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षणवर्ग और छात्रों के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ऐसी २ कार्यशालाओं का आयोजन करने का इच्छुक हूं । (श्री. भास्कर टोंपे और श्री. विजय टोंपे प्रतिवर्ष छात्रों के लिए सनातन संस्था की बहियां बडी संख्या में खरीदते हैं । ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान की जानकारी देने पर उन्होंने अपने महाविद्यालय में ये ग्रंथ रखने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर श्री. सुनील घनवट ने जब उन्हें रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम आने के लिए आमंत्रित किया, तब उन्होंने आने की इच्छा व्यक्त की ।)
हिन्दू मानबिंदुओं पर हो रहे आघातों के विरोध में संगठित प्रयास करने का निश्चय !
हिन्दुत्वनिष्ठों की संपन्न हुई बैठक में उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों ने हिन्दू धर्म पर हो रहे विविध आघातों के विषय में विचारमंथन किया गया । उसमें हलाल प्रमाणपत्र, लव जिहाद, त्योहारों-उत्सवों की अवधि में विज्ञापनों के माध्यम से होनेवाले अनादर आदि आघातों के विरोध में संगठित प्रयास करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के विदर्भ अध्यक्ष श्री. रमेश छांगानी, जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक दुबे, साथ ही हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रकाश सिरवानी, श्री. जय आहुजा एवं श्री. शैलेंद्र मेघवानी उपस्थित थे ।
१६ ग्रंथालयों में सनातन के ग्रंथ रखने हेतु धनराशि का प्रबंध किया ! – विधायक रवी राणा
समिति के समन्वयक मुझ से नियमित मिलते हैं । मुझतक लाए गए विषयों का मैं सदैव ही सकारात्मक प्रत्युत्तर करने का प्रयास करता हूं ।
विधायक रवी राणा ने अपने विधायक कोष से ज्ञानशक्ति प्रसार अभियान के अंतर्गत १६ ग्रंथालयों में सनातन के ग्रंथ रकने हेतु जिला कोष नियोजन विभाग को पत्र भेजा है ।