डोंगरगढ (छत्तीसगढ) में हिन्दुत्वनिष्ठों की बैठक !
डोंगरगढ : हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट ने यह प्रतिपादित किया कि हलाल प्रमाणपत्र के माध्यम से आज देश के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हुआ है । विशिष्ट धर्म के नाम पर देश में समानांतर अर्थव्यवस्था खडी की जा रही है । इससे देश के सामने एक बडा आर्थिक और सामाजिक संकट खडा हो रहा है । समस्त हिन्दुओं को जागृत होकर इसका विरोध करना होगा ।
यहां के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. हनी गुप्ता द्वारा आयोजित की गई बैठक में श्री. घनवट ऐसा बोल रहे थे । इस समय उन्होंने उपस्थित हिन्दुत्वनिष्ठों से हिन्दू राष्ट्र के कार्य में तन, मन एवं धन से सहभागी होने का आवाहन किया ।
इस बैठक में गोरक्षक श्री. अगरवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, श्री हनुमान भक्त युवा समिति, डोंगरढ इत्यादि संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे । श्री. अगरवाल ने ईश्वर की कृपा से राष्ट्र एवं धर्म के कार्य के लिए आवश्यक सहायता करेंगे, ऐसा बोलकर सभी को आश्वस्त किया ।
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से सांगली जनपद के विविध स्थानों पर संपर्क अभियान के द्वारा जनजागरण !
पलूस : हलाल प्रमाणपत्र हिन्दुओं के व्यापार और अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप कर समानांतर अर्थव्यवस्था खडी करने का एक विश्वस्तरीय षड्यंत्र है । हिन्दू जनजागृति समिति के पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण एवं गुजरात राज्य समन्वयक श्री. मनोज खाडये ने हलाल प्रमाणपत्र के संदर्भ में संपर्क अभियान के द्वारा जनजागरण किया । इस अभियान में उद्योजक, व्यापारी, किसान, प्राध्यापक, हिन्दुत्वनिष्ठ, धर्मप्रेमी, ‘सनातन प्रभात’ के पाठक जैसे समाज के विविध घटक अंतर्भूत थे । विषय सुनने के उपरांत सभी ने ही इस विषय की गंभीरता का अनुभव कर अपने-अपने स्तर पर इस विषय में जागृति लाने हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
१. पलूस में श्री. शिवाजीराव बरगे के घर में संपन्न संपर्क अभियान में उद्योजक सर्वश्री सुनील साळुंखे, भीमराव जाधव, शरद पाटिल, साहेबराव पाटिल, प्रा. विजय पाटिल, विकासशील किसान श्री. संजय बरगे, श्री. राजेंद्र बरगे, धर्मप्रेमी श्री. अविनाश धोत्रेसहित २२ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । इस समय श्री. भीमराव जाधव ने इस विषय के संदर्भ में ज्ञापन मांग लेकर इस विषय को समाजतक पहुंचाने की बात कही ।
२. ईश्वरपुर में धर्मप्रेमी श्रीमती मंगला खोत के घर संपन्न बैठक में उद्योजक श्री. किरीट पटेल और उनके सहयोगी, अधिवक्ता श्री. अभय देसाई, कृषि मंडी समिति के पूर्व अधिकारी श्री. आनंदराव पाटिल, बत्तीसशिराळा के शिवसेना के श्री. नीलेश आवटे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. शुभम् देशमुख, धर्मप्रेमी श्री. अजित जाधवसहित १५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे । श्री. किरीट पटेल ने बताया कि ‘मेरे संपर्क गुजरात राज्यतक हैं; इसलिए मैं इस विषय को पाटीदार समुदायतक पहुंचाऊंगा ।’
३. विश्रामबाग के उद्योजक श्री. विहंग शहा के घर चलाए गए संपर्क अभियान के अवसर पर अधिवक्ता रूपचंद लालवाणी, शिरोळ के उद्योजक श्री. रवींद्र महात्मे, गणेशवाडी के किसान श्री. महादेव अणुरे, बीमा प्रतिनिधि श्री. सुशील भुर्केसहित १५ धर्मप्रेमी उपस्थित थे ।