‘ओम मिनिस्ट्री-कर्नाटक की ओर से गंगावती (कर्नाटक) में एकदिवसीय हिन्दू अधिवेशन
‘हिन्दू राष्ट्र निर्माण संघ’ की स्थापना का आवाहन
गंगावती (कर्नाटक) : भारत में हिन्दू राष्ट्र की निर्मिति के लिए न्यायतंत्र, सूचना अधिकार, स्वास्थ्य आदि के माध्यम से हिन्दुओं की सहायता करने और सभी हिन्दुओं का संगठन करने के उद्देश्य से ३१ अक्टूबर को कोप्पळ जनपद के गंगावती में ओम मिनिस्ट्री-कर्नाटक संगठन के राज्य निर्देशक श्री. श्रवणकुमार के नेतृत्व में एकदिवसीय हिन्दू अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
इस अधिवेशन में आंदोला के पू. श्री सिद्धलिंग स्वामीजी, कलबुर्गी के पू. श्री हालप्पज्ज हडगली, धारवाड के अवधूत पू. श्री परमात्मा, साथ ही हावेरी के प.पू. श्री प्रमोंदेंद्र सरस्वतीजी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक उपस्थित थे । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, प्रसिद्ध वक्ता कु. चैत्रा कुंदापुर, श्री. श्रवणकुमार रायकर एवं भाजपा विधायक श्री. गुळीहट्टी शेखर उपस्थित थे । इस अधिवेषन में ३० हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के प्रमुख सम्मिलित थे । इस अवसर पर कर्नाटक राज्य में हिन्दू संगठनों को संगठित करने हेतु ‘हिन्दू राष्ट्र निर्माण संघ’ की स्थापना होनी चाहिए, यह आवाहन किया गया ।
इस अधिवेशन में भाजपा विधायक श्री. गुळीहट्टी शेखर ने कहा कि धर्मांतरण के संकट ने उग्र रूप धारण किया है । इसे रोकने हेतु सभी स्वामीजीयों को बडी मात्रा में संगठित होना आवश्यक है ।
श्री. प्रमोद मुतालिक ने कहा कि सभी हिन्दू संगठनों को संगठित होना आवश्यक है । और भी कई समस्याएं हैं । हम सभी हिन्दू संगठन एक हुए, तो हम कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं ।
हम संविधान के द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कर सकते हैं ! – रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
श्री. रमेश शिंदे ने कहा, ‘‘आज हिन्दू समाज धर्मांतरण, लव जिहाद आदि विविध समस्याओं का सामना कर रह है । हिन्दू राष्ट्र की स्थापना ही इन सभी समस्याओं का एकमात्र उपाय है । हिन्दू राष्ट्र कोई नई संकल्पना नहीं है । हम संविधान के द्वारा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कर सकते हैं । आज के समय में हमें ‘हलाल जिहाद’ के षड्यंत्र और उसके कारण हो रही हानि के विषय में जागृत होना चाहिए । हिन्दुओं को इस वर्ष हलालमुक्त दीपावली मनानी चाहिए ।’’
अधिवेशन में पारित किए गए महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव
१. भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए ।
२. कश्मीरी पंडितों का शीघ्रता से पुनर्वास किया जाए ।
३. धर्मांतरणविरोधी और जनसंख्या कानून लागू किए जाएं ।
४. इतिहास के किए गए विकृतिकरण में सुधार किए जाएं ।
५. हिन्दुओं के मंदिर सरकारीकरण से मुक्त किए जाएं ।
इस पर सभी ने एक स्वर में इन प्रस्तावों का अनुमोदन किया ।