हिन्दू साधू को ‘फायनान्स बाबा’ के रूप में दिखाया
आर्थिक लाभ के लिए हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड नहीं सहेगा हिन्दू !
‘नावी’ एक कर्ज देनेवाला आस्थापन है, यह ग्राहकों को कम ब्याज दर में कर्ज उपलब्ध करवाकर देता है । अपने मोबाइल एप का प्रमोशन करने के लिए ‘नावी’ ने एक विज्ञापन तैयार किया है । यह विज्ञापन उनके यू-ट्यूब चैनल पर साथ ही वेबसाइट में कई जगह दिखाई देता है । इस विज्ञापन में एक साधू को ‘फायनान्स बाबा’ के तौर पर दिखाया गया है । वह भक्तों को कर्ज के विषय में मार्गदर्शन करते दिखाया है ।
विरोध करें : Loan देनेवाली कंपनी Navi ने विज्ञापन द्वारा किया हिन्दू साधू का अपमान
आर्थिक लाभ के लिए हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड नहीं सहेगा हिन्दू !https://t.co/cjAnbk5FKh
धर्मप्रेमियो, वैध मार्ग से विरोध कर अपना धर्मकर्तव्य निभाएं !
Email – [email protected] I 📲 8147544555 pic.twitter.com/puRsYQgVMy
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) November 14, 2021
एक भक्त बाबा से पूछता है, ‘सबसे अच्छा और कम झिगझिगवाला व्यक्तिगत लोन कहा मिलेगा ?
इस पर बाबा कहते है, ‘यदि तुम्हाला क्रेडिट स्कोर ७५० से अधिक है, सैलरी अच्छी है, तो शादी, घर की मरम्मत आदी के लिए ५ लाख तक का लोन ‘नावी फायनान्स’ एप के जरिए मिलेगा वो भी १२ प्रतिशत ब्याज दर की शुरुवात के साथ’
इस तरह हिन्दू साधू का अनादर कर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है । हिन्दू जनजागृति समिति सभीं धर्मप्रेमियो से निवेदन करती है कि, इस विज्ञापन का वैध मार्ग से विरोध कर, वह हटाने की मांग करें !