Menu Close

विरोध करें : कर्ज (Loan) देनेवाली कंपनी Navi ने विज्ञापन द्वारा किया हिन्दू साधू का अपमान

हिन्दू साधू को ‘फायनान्स बाबा’ के रूप में दिखाया

आर्थिक लाभ के लिए हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड नहीं सहेगा हिन्दू !

‘नावी’ एक कर्ज देनेवाला आस्थापन है, यह ग्राहकों को कम ब्याज दर में कर्ज उपलब्ध करवाकर देता है । अपने मोबाइल एप का प्रमोशन करने के लिए ‘नावी’ ने एक विज्ञापन तैयार किया है । यह विज्ञापन उनके यू-ट्यूब चैनल पर साथ ही वेबसाइट में कई जगह दिखाई देता है । इस विज्ञापन में एक साधू को ‘फायनान्स बाबा’ के तौर पर दिखाया गया है । वह भक्तों को कर्ज के विषय में मार्गदर्शन करते दिखाया है ।

एक भक्त बाबा से पूछता है, ‘सबसे अच्छा और कम झिगझिगवाला व्यक्तिगत लोन कहा मिलेगा ?

इस पर बाबा कहते है, ‘यदि तुम्हाला क्रेडिट स्कोर ७५० से अधिक है, सैलरी अच्छी है, तो शादी, घर की मरम्मत आदी के लिए  ५ लाख तक का लोन ‘नावी फायनान्स’ एप के जरिए मिलेगा वो भी १२ प्रतिशत ब्याज दर की शुरुवात के साथ’

इस तरह हिन्दू साधू का अनादर कर करोडों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है । हिन्दू जनजागृति समिति सभीं धर्मप्रेमियो से निवेदन करती है कि, इस विज्ञापन का वैध मार्ग से विरोध कर, वह हटाने की मांग करें !

धर्मप्रेमी निम्न पते पर विरोध कर रहे है…

Email – [email protected]

Phone – 8147544555

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *