वैशाख शुक्ल ५ , कलियुग वर्ष ५११५
आंदोलन करते हुए समितिके कार्यकर्ता तथा धर्माभिमानी हिंदू |
वंडी, १३ मई – सरबजीत सिंहकी हत्याके निषेधार्थ हिंदू जनजागृति समितिद्वारा देशके विभिन्न स्थानोंपर प्रदर्शन किया गया । उसके ही एक हिस्सा अर्थात भिवंडीके तहसीलदार कार्यालयके सामने गुरुवार सुबह प्रदर्शन किया गया । इस आंदोलनमें भिवंडीके विभिन्न हिंदुनिष्ठ संगठनोंके कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । आंदोलनके पश्चात इस संदर्भमें तहसीलदार एम.डी. शिंदेको निवेदन दिया गया । इस आंदोलनमें विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंगदल, शिवसेना, तेलगु युवक मंडल, सनातन संस्था तथा हिंदू जनजागृति समिति आदि संस्थाओंके कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे । इस आंदोलनके समय उनके हाथोंमें शासनका निषेध करनेवाले फलक थे । साथ ही उन्होंने हस्ताक्षर अभियान भी किया । उस समय राष्ट्रप्रेमी नागरिकोंद्वारा घोषणाएं की गई कि ‘निरपराध भारतीय नागरिकोंको फंसानेवाले पाकको नष्ट करें !, निरपराधियोंको फंसाते हुए केवल देखनेवाले नाकर्ता कांग्रेस शासनका धिक्कार है !, पाकके सर्व कलाकार तथा खिलाडियोंको त्वरित हिंदुस्थानसे भगाएं ।’
आंदोलनकी समाप्ति पूर्ण वंदे मातरम् गीतसे की गई । उस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके श्री.अभिजीत भोजणेद्वारा बताया गया, ‘कारागृहमें पिछले २३ वर्षोंसे सड रहे सरबजीत सिंहकी हत्याके लिए पाकिस्तान जितना उत्तरदायी है, हमारे राजनेताएं भी उतने ही उत्तरदायी हैं । भारतके प्रधानमंत्रीद्वारा सड जानेकी सीमातक सरबजीत सिंहकी अनदेखी की गई, उस संदर्भमें कोई भी निश्चित भूमिका नहीं अपनाई गई । अतः प्रधानमंत्री इस बातका नैतिक दायित्व स्वीकार कर त्यागपत्र दें ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात