हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर गोवा के अतिरिक्त जिलाधिकारी और काकुलो मॉल के व्यवस्थापन से मांग किए जाने का परिणाम !
पणजी : हिन्दुओं के देवताओं का निरंतर अनादर करनेवाले गुजरात के स्वघोषित व्यंग कलाकार मुनव्वर फारूकी का १५ नवंबर को गोवा में ‘डोंगरी टू नोवेअर’ यह कार्यक्रम होनेवाला था । गोवा में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द बना रहे; इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति ने उत्तर गोवा के अतिरिक्त जिलाधिकारी मामु हागे और काकुलो मॉल के व्यवस्थापक से भेंट कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर यह कार्यक्रम रद्द करने की मांग की । उसके उपरांत काकुलो मॉल के व्यवस्थापक ने हिन्दू जनजागृति समिति को यह कार्यक्रम रद्द किया गया है, ऐसा सूचित किया है । १५ नवंबर को सायंकाल ७.३० बजे एल्.वी.सी. कॉमेडी क्लब में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जालस्थल ‘बुक माई शो’ पर इस कार्यक्रम के टिकट उपलब्ध थे ।
ज्ञापन प्रस्तुत करते समय हिन्दू जनजागृति समिति के शिष्टमंडल में हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सत्यविजय नाईक, गोमंतक मंदिर महासंघ के श्री. जयेश थळी, श्री. संजय नायक, श्री. भारत हेगडे, श्री. केशव चोडणकर और श्री. सुशांत दळवी उपस्थित थे । पुलिस उपअधीक्षक श्री. संतोष देसाई और पणजी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक को भी इस ज्ञापन की प्रतियां दी गईं ।
इस ज्ञापन में कहा गया था कि जनवरी २०२१ में इंदौर (मध्य प्रदेश) के मुनरो कैफेम् में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनव्वर फारूकी ने हिन्दू देवताओं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबंध में अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणीयां की थीं । तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था । ३७ दिनतक वे कारागार में बंद थे । उन्होंने इसके पूर्व भी कई बार हिन्दू देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्णणियां की हैं । उसके अतिरिक्त सी.ए.ए. कानून, गोध्रा हत्याकांड में कारसेवकों की हुई मृत्यु आदि के विषय में भी उन्होंने कई बार आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं । आज भी यू ट्यूब पर उनके द्वारा दिए गए आपत्तिजनक वक्तव्यों की जानकारी और वीडियो उपलब्ध हैं । गोवा में शांति बनाए रखने हेतु यह कार्यक्रम तत्काल रद्द किया जाए ।
हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले कलाकार मुनव्वर फारूकी हमें गोवा में नहीं चाहिएं ! – जयेश थळी, गोमंतक मंदिर महासंघ
आज के समय में गोवा में विधानसभा चुनाव का वातावरण है और इसी समय में हिन्दूद्वेष फैलानेवाले कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इससे मन में क्या समाज के २ धर्माें में जानबूझकर तनाव उत्पन्न करने का प्रयास चल रहा है ?, यह प्रश्न उठता है । इससे पूर्व स्वयं को चित्रकार माननेवाले हिन्दूद्वेषी चित्रकार म.फि. हुसैन ने हिन्दुओं के देवताओं के नग्न चित्र बनाकर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत की थी । वास्तव में कलाकारों को समाज में धर्म के प्रति जागृति लाने के लिए अपनी कला का उपयोग करना चाहिए; परंतु इसके विपरीत कला के माध्यम से धर्म का अनादर किया जा रहा है । परोक्ष रूप से इसका दुष्परिणाम अगली पीढी पर होनेवालाह ै । यह हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं और श्रद्धाओं को मिटाने का प्रयास है । इसलिए हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले कलाकार मुनव्वर राणा हमें गोवा में नहीं चाहिए । एक ओर जहां गोवा की सरकार श्रीराम सेना के प्रमुख तथा प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ प्रमोद मुतालिक पर गोवा में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाती है, तो विवादास्पद वक्तव्य देनेवाले मुनव्वर फारूकी को गोवा में कार्यक्रम करने की अनुमति क्यों देती है ? शासन, पुलिस प्रशासन और काकुलो मॉल के व्यवस्थापन यह कार्यक्रम तुरंत रद्द करें । इसके लिए लोगों को सडक पर उतरने के लिए बाध्य न बनाएं ।