Menu Close

उत्तर प्रदेश : दुकान पर सामान लेने गई युवती से राशिद-फिरोज ने की छेडछाड, विरोध करने पर फेंका तेजाब

हत्या की भी धमकी, केस दर्ज

योगी सरकार, ऐसे नरामधमों को बंदी बनाकर उनपर कठोर कार्यवाही करें, ऐसी जनता की अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिल को दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां मजदूरी का काम करने वाली युवती से फिरोज और राशिद नाम के आरोपितों ने छेड़छाड़ की, लेकिन जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कांच में तेजाब भरी बोतल उस पर फेंक दी। हालांकि, यह पीडिता की खुशकिश्मती थी कि एसिड उस पर पडा ही नहीं। इतना ही नहीं दोनों ने उसे हत्या की भी धमकी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करती है। इसी के सिलसिले में कुछ समय पहले वह सुल्तानपुर गांव में एक किसान के खेत पर काम करने के लिए गई थी। वहीं पर दोनों आरोपितों ने उसे पहली बार देखा। इसके बाद सोमवार को शाम के समय पीड़िता कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रही थी। उसी दौरान आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने उसके साथ अश्लीलता और छेडछाड की। घटना के वक्त फिरोज और राशिद के साथ एक और व्यक्ति भी था।

इस बीच गंदी हरकतों का जब पीड़िता ने पुरजोर विरोध किया तो उन्होंने उसपर एसिड अटैक कर दिया। हालांकि, वो बाल-बाल बच गई। उसने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, जिससे घबराए आरोपित उसे धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने घर में इसकी जानकारी दी, लेकिन डरे सहमे लोगों ने पुलिस से शिकायत नहीं की। इसका असर यह हुआ कि आरोपितों की हिम्मत बढ गई और वो लगातार पीड़िता को धमकाने लगे। इससे आजिज होकर मंगलवार को पीड़िता के परिजन उसे लेकर देहात थाने गए और वहां उन्होंने पुलिस में आरोपितों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई।

इस मामले पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपित अभी भी उसकी पहुंच से बाहर हैं। देहात थाने के एसएचओ मिथिलेश उपाध्याय ने जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की बात कही है।

स्त्रोत : Opindia

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *